On June 19, 2021
City:
मेयर और एमएनए ने दून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर किया मंथन
उत्तराखण्ड सत्य,रूद्रपुर
रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार करने के लिए मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने कवायद शुरू कर दी है। इसी परिप्रेक्ष्य में मेयर और मुख्य नगर आयुक्त ने देहरादून स्मार्ट सिटी कमांड ऑफिस का दौरा कर स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर उतारने के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। मेयर रामपाल सिंह ने देहरादून के जिला अधिकारी एवं देहरादून स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस आशीष श्रीवास्तव से स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर उतारने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान शहर के कूड़ा निस्तारण हाईटेक प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जीपीएस नेविगेशन ट्रेकिंग सिस्टम से कूड़ा उठाया जाएगा हर घर के आगे क्यूआर कोड को कूड़ा कलेक्शन करने से पहले स्कैन किया जाएगा। इसके अलावा शहर सुंदर बनाने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग की जाएगी। शहर में बिजली की लाइनों के साथ साथ टेलीफोन की लाईनों को भी अंडरग्राउंड फाइबर लाइन से कवर किया जाएगा। 500 छात्र छात्राओं के बैठने के लिए मॉडर्न लाइब्रेरी ई पत्रिका, किड्स जोन,सीवर लाईन और ट्रीटमेंट प्लांट,ड्रैनेज प्लान,ग्रीन बिल्डिंग जिसमें सभी शासकीय कार्यालय होंगे,इलेक्ट्रिक बसों का संचालन एवं इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन जैसी कई हाईटेक सुविधाएं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शामिल हैं। मेयर रामपाल और मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने इन सभी सुविधाओं को रुद्रपुर में शुरू करने की संभावनाओं पर व्यापक मंथन किया। इसके साथ ही मेयर रामपाल सिंह ने शहर की पार्किंग व्यवस्था, जल निकासी, पार्कों की साज सज्जा के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली। स्मार्ट सिटी को लेकर अध्ययन करके दून से वापस लौटे मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस आशीष श्रीवास्तव जी के दिशा निर्देशन में देहरादून स्मार्ट सिटी की कवायत तीव्र गति से गतिमान है उसी तर्ज पर रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का उनका सपना है इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने पहल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का सपना बहुत बड़ा है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। शहर की जनता का सहयोग मिला तो रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यह सपना उनका अकेले का नहीं बल्कि शहर के हर नागरिक होना चाहिए। इस सपने को हकीकत में बदलने की जिद हर व्यक्ति के भीतर पनपनी चाहिए तभी रूद्रपुर शहर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जा सकेगा। मेयर ने कहा कि नगर निगम और प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने शहर और आस पास के अन्य हिस्सों के लिए भी कुछ सपने दिखाए हैं, वादे किए हैं, लेकिन इन्हें अमल में लाना उतना आसान नहीं होगा। जमीनी दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होगी। वहीं शहर की जनता का सहयोग भी जरूरी होगा, तभी रूद्रपुर शहर स्मार्ट बनेगा। मेयर ने कहा कि देहरादून को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है इसके लिए वहां पर तैयारियां शुरू हो गयी है। इन्हीं सब तैयारियों का अध्ययन उन्होंने विस्तार से किया है। देहरादून की तरह रूद्रपुर में भी स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर उतारा जा सकता है बशर्तें की सभी लोग इसमें सहयोग करें। सभी को व्यक्तिगत हितों से उपर उठकर शहर के विकास की सोच रखकर आगे बढ़ना होगा तभी हम रूद्रपुर को विकास माॅडल के रूप में विकसित कर पायेंगे। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर उन्होंने जो जानकारी जुटायी हैं इन्हें धरातल पर उतारने के लिए बजट हेतु शासन स्तर पर शीघ्र ही वार्ता की जायेगी और शहर को नए स्वरूप में लाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जाएगी।