On October 17, 2020
City:
उत्तराखण्ड सत्य,रूद्रपुर
मां ज्वाला जी से लाई गयी पावन ज्योति के शहर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन और मां के जयकारों के साथ ज्योति का भव्य स्वागत किया। नवरात्र पर आगामी नौ दिनों के लिए पावन ज्योति दुर्गा मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए विराजमान होगी।
बतादें साल में दो बार आने वाले नवरात्र पर शहर से दुर्गा यात्रा समिति के बैनरतले श्रद्धालुओं मां वैष्णो दरबार यात्रा के लिए जाते हैं । विभिन्न धर्मिक स्थलों से होते हुए मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद हिमांचल से मां ज्वाला जी की पावन ज्योति भक्तों के दर्शनाथ रूद्रपुर लायी जाती है। कई लोग ज्योत से अपने घरों में ज्योत लेकर नौ दिनों तक अखण्ड ज्योति जलाते हैं। यह सिलसिला कई दशकों से लगातार जारी है। लेकिन पिछली बार चैत्र नवरात्र पर लाॅकडाउन के चलते मां ज्वाला जी की पावन ज्योति शहर में नहीं पहुंच पायी। जिसका भक्तों को बड़ा मलाल रहा। लाॅकडाउन के बाद से ही कोरोना संकट को देखते हुए हिमांचल में मां ज्वाला जी के दर्शन और वहां से ज्योति लाने पर रोक लगा दी गयी थी। इस बार दुर्गा यात्रा समिति के बैनरतले जब श्रद्धालुओं का जत्था मां ज्वाला जी में ज्योत लेने पहुंचा तो वहां पर ज्योति ले जाने व्यवस्था शुरू नहीं हो पायी थी। दुर्गा यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल के प्रयासों से ज्वाला जी मंदिर प्रबंधक ज्योति देने के लिए राजी हो गये। लाॅकडाउन के बाद ज्वाला जी से पहली ज्योति मिलने का सौभाग्य रूद्रपुर के श्रद्धालुओं को ही प्राप्त हुआ। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रांे से आये श्रद्धालुओं को भी पावन ज्योति मिलना शुरू हो गयी। शुक्रवार की शाम पावन ज्योति को श्रद्धा के साथ शहर में लाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गाजे बाजों, भजन कीर्तन और माता के जयकारों के साथ पावन ज्योति और ज्योति लेकर लौटे श्रद्धालुओं का स्वागत किया। ज्योति के पहुंचते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन कीर्तन के उपरांत मां ज्वाला जी की पावन ज्योति को विभिन्न मार्गों से होते हुस दुर्गा मंदिर लाकर विराजमान कराया गया। नवरात्र पर नौ दिनों तक मां दुर्गा मंदिर में पावन ज्योति दर्शनों के लिए विराजमान रहेगी। दसवें दिन मांता की ज्योति को रामनगर के गिरिजा मंदिर स्थित कोसी नदी में विसर्जित किया जायेगा। शहर में पावन ज्योति लेकर लौटे श्रद्धालुओं में संयोजक वेद ठुकराल के अलावा, महंत राजीव ठक्कर, पवन गाबा पल्ली, विक्की कक्कड़ ,विपिन अरोरा,नजीर सिंह, आशीष गंगवार ,प्रिया गंगवार आदि शामिल थे।