On August 17, 2024
City:
उत्तराखण्ड सत्य,काशीपुर
उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर में विजिलेंस की टीम ने छापा मार कर एआरएम अनिल सैनी को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोप है कि सैनी द्वारा अनुबंधित बसों के संचालक व शिकायतकर्ता मनीष अग्रवाल से अनुबंधित बसों के परिवर्तन के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी।
प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने एक शिकायत पर काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबन्धक, अनिल कुमार सैनी को शिकायतकर्ता मनीष से 9 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसकी तीन अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिये उससे तीन हजार रूपये प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर नियमानुसार ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अनिल कुमार सैनी, सहायक महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम काशीपुर निवासी निकट प्राइमेरी स्कूल केशवनगर थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।