On August 17, 2024
City:
आजादी के जश्न में अमर शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिएः डॉ देवेश अग्रवाल
उत्तराखण्ड सत्य, सतना ।
पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर देवेश अग्रवाल अध्यक्षता डॉक्टर प्रतिमा अग्रवाल ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर ध्वज वंदन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर देवेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के जश्न में हमें अमर शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। लाखों अमर शहीदों के बलिदान को भेंट चढ़ने के उपरांत ही यह आजादी हमें प्राप्त हुई है। आज हम ऐसे सभी अमर शहीदों को याद करते हैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उपस्थित जनसमुदाय को सेवा न्यास परिवार के द्वारा मिष्ठान वितरण कर तिरंगा ध्वज भेंट किया गया। वहीं नगर को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से सेवा न्यास द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपना सपना -हरा भरा सतना अभियान के अंतर्गत सिद्धार्थनगर पार्क में बृहद पौधारोपण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सबसे अधिक आक्सीजन प्रदान करने वाले बरगद, नीम, पीपल के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान अपना सपना हरा भरा सतना अभियान प्रमुख सुनील यादव ने कहा कि सेवा न्यास के द्वारा जो पौधारोपण किया जाता है उनकी ग्रीन एंबुलेंस के द्वारा पॉंच वर्षों तक छोटे बच्चों की तरह उसका पालन पोषण किया जाता है। क्योंकि पौधारोपण से अधिक महत्वपूर्ण कार्य है पौधों की सेवा करना। श्रीमती मनीषा सिंह ने नगर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पर्यावरण प्रेमियों से आग्रह किया है कि अपने जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण करने का संकल्प लें। आपके संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब आपके साथ हैं, क्योंकि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए जन अभियान व जन जागरूकता के माध्यम से ही नगर को हम पर्यावरण युक्त कर सकते हैं। इसलिए हम सब साथ मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. देवेश अग्रवाल, डॉ. प्रतिमा अग्रवाल, श्रीमती मनीषा सिंह , सुनील यादव, श्रीमती सीलम सैनी, श्रीमती रश्मि सैनी, श्रीमती कीर्ति रतवानी, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती मधु बाल्मिक, नितिन मिश्रा, सचिन त्रिपाठी, विजय सिंह पटेल, संजय सिंह हेमराज गुप्ता, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के समाजसेवी उपस्थिति रहे।