On August 12, 2024
City:
श्रावण मास में नर की सेवा ही नहीं साक्षात शिव की सेवा कर रहे हैं डॉ. मिश्रः जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य
उत्तराखण्ड सत्य,सतना
पं.गणेश प्रसाद मिश्र दद्दा जी की जन्म शताब्दी पर आयोजित मेदांता दि मेडिसिटी दो दिवसीय निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के समापन अवसर के अतिथियों मानस पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री राम लालचार्य जी महाराज श्री मानस पीठ खजुरी ताल मैहर व विशिष्ट अतिथि साकेत पांडे आईपीएस डीआईजी रीवा, अनंत कुमार सोनी(अध्यक्ष ए. के. एस. यूनिवर्सिटी सतना) शैलेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष सरस्वती विद्यालय द्वारा सेवा न्यास के मार्गदर्शन व प्रेरणा स्रोत परम पूज्य दद्दा-बाई एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उन्हें नमन किया। अपने उद्बोधन में डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि आठ जिलों के मरीज स्वास्थ्य शिविर में आए 1661 कुल मरीजों ने दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। डॉ मिश्र ने आगे कहा कि दद्दा जी स्वयं वैद्य थे उनका यही भाव था कि गांव में ही मरीज का घर बैठे इलाज हो सके। इसी भाव को चरितार्थ करते हुए मेरे पुत्र संकल्प मिश्र ने दद्दा जी के भाव को आत्मसात करते हुए चलता फिरता मुफ्त अस्पताल आज मरीज की सेवा कर रहा है।
जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी स्वामी श्री रामलालचार्य जी महाराज खजुरी ताल ने कहा कि जब हम कोई यज्ञ करते हैं तो हमें शांति की प्राप्ति होती है।परमार्थ के माध्यम से डॉ.राकेश मिश्र जी के द्वारा ईश्वर की सेवा की जा रही है। डॉ. राकेश मिश्र जी सतना आकर सेवा न्यास के द्वारा विभिन्न प्रकल्प चला रहे हैं। यह साक्षात भगवान शिव की सेवा कर रहे हैं। स्वामी श्री रामलालचार्य जी महाराज खजुरी ताल ने आगे कहा इस संसार में अगर हमें शांति चाहिए तो सेवा भाव के साथ हमें सेवा करना चाहिए। महाराज श्री ने आगे कहा कि मातृ देवो भवरू, पितृ देवो भव, जिसने अपने माता-पिता के वचनों उनके संस्कारों को आत्मसात कर लिया मानो वह ईश्वर की सेवा कर रहे हैं।
वहीं पुलिस उप महानिदेशक साकेत पांडे ने कहा कि मैंने ईश्वर को नहीं देखा ईश्वर के रूप में दद्दा बाई के श्री चरणों में नमन करता हूं। डॉ. राकेश मिश्र के द्वारा समाज सेवा के प्रति समर्पण भाव की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निरूस्वार्थ भाव से नर की सेवा करना ही नारायण की सेवा है। जो भी सेवा डॉ.राकेश मिश्र के द्वारा की जा रही है।मैं उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ। डॉक्टर राकेश मिश्रा जी का कार्य प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में शामिल हुए मेदांता दि मेडिसिटी मेडिकल टीम, आदित्य कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत कपडे का थैला भेंट किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी संकर्षणाचार्य जी महाराज भीमकुंड, मेदांता हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके तनेजा डॉ.मयूर मयंक, डॉ.पवन सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सह व्यवस्थापक देवेंद्र माहेश्वरी, प्राचार्य गणेश प्रसाद मिश्रा , देवेंद्र पांडे, कृष्ण ओझा, स्वास्थ्य शिविर की संयोजिका श्रीमती मनीषा सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णा पांडे, अशोक गुप्ता, ललित माहेश्वरी, सुनील यादव, रवि शंकर द्विवेदी, श्रीमती सीलम सैनी, रश्मि सैनी, शुभम बड़ोलिया, श्रीमती विजय श्री, श्रीमती चंदा शर्मा, नितिन मिश्रा, बलराम गुप्ता, सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अगले कार्यक्रम का हुआ आगाज
सतना हाफ मैराथन के संयोजक अजय मिश्रा ने बताया कि आगामी 8 सितंबर रविवार को सतना हाफ मैराथन का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की हाफ मैराथन का लोगो जारी किया गया।पूरे देश के दस हज़ार धावकों को शामिल होने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। कार्यक्रम का मंच संचालन विष्णु नारायण पांडे ने किया एवं सेवा न्यास के कार्यालय प्रमुख विजय सिंह पटेल ने उपस्थित अतिथियों व कार्यकर्ताओं व नागरिकों का मधुर शब्दों में आभार व्यक्त किया।