On August 10, 2024
City:
सतना के लिए वरदान साबित हो रहा है न्यास की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविरः राजीव व्यास
उत्तराखण्ड सत्य, सतना
समाज सेवा के लिए समर्पित पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी में सेवा न्यास की ओर से 42 वां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार और रविवार को आयोजित किया जा रहाहै। सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र के प्रयास से आयोजित होने वाले इस शिविर में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गायनी एंड ओंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थाेपेडिक्स, गैस्ट्रो एंट्रोलॉजी एवं रेस्पिरेट्री की जांच की व्यवस्था की गयी है। विशेष मेडिकल सुविधाओं से युक्त चलित चिकित्सालय बस में बी.पी.,शुगर, ई.सी.जी., बेस्ट एक्स-रे, एच.बी.ए.सी, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, पी.एफ.टी, ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा दी जाएगी। विश्व प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल गुरुग्राम दिल्ली की सर्वसुविधायुक्त बस सतना पहुंच चुकी है। सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण नगर सतना में आयोजित शिविर का आज उदघाटन हो रहा है, उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना के सांसद गणेश सिंह हैं तथा अध्यक्षता सतना के महापौर योगेश कुमार ताम्रकार द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सतना के कलक्टर अनुराग वर्मा एवं रोटेरियन श्री सुधीर जैन उपस्थित रहेंगे। शिविर का समापन 11 अगस्त रविवार को होगा। इन दो दिनों में हज़ारों मरीज़ों ने पंजीकरण कराया है । इससे पूर्व शुक्रवार को सरस्वती विद्यालय कृष्ण नगर में तैयारी बैठकों को अंतिम रूप दिया गया। इस 42 वें विशेष शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. तनेजा, हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ डॉ. पवन दलकोटी, श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. , कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक मयूर, डॉ. सुमित अग्रवाल, डॉ. अवनि समेत कई अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सेवा न्यास की महिला प्रमुख एवं स्वास्थ्य शिविर संयोजक श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी 41 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सतना एवं मैहर जिले के विभिन्न स्थानों पर किया गया, जिसमें लोगों को मुफ्त उपचार, दवाइयाँ, ऑपरेशन व आवागमन की सुविधा प्रदान की जाती रही है। सतना एवं मैहर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र एवं कान के लिए आयोजित 14 विशेष शिविरों में 1083 मरीजों को चश्मा और 926 मरीजों को कान की मशीनें दी गईं। सेवा न्यास की ओर से समय समय पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों से उन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभ हुआ, जिन्हें यह भी नहीं मालूम था कि रोगों की जांच और इलाज इस तरीके से सम्भव है। न्यास के द्वारा यह आयोजन सतना, मैहर, छतरपुर, प्रयागराज जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जा चुका है। प्रयागराज के कुंभ मेला में भी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते हुए मुफ्त उपचार, दवाइयाँ, ऑपरेशन व आवागमन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इन शिविरों में मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के हजारों मरीजों की विभिन्न बीमारियों की होने वाली मंहगी जांचें पूर्णतरू निरूशुल्क की गईं। सेवा न्यास की ओर से नौगाँव एवं सतना नगर में मेदांता दि मेडिसिटी, गुरुग्राम (हरियाणा) मल्टी स्पेशियलिटी हैल्थ कैंपों में मरीजों की संपूर्ण जाँचें की गईं। न्यास के अनुरोध पत्र पर मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम द्वारा मरीजों को 15 प्रतिशत छूट दी गई है।
चर्चित है “आपके द्वार-आपका अस्पताल” कार्यक्रम
“आपके द्वार-आपका अस्पताल” कार्यक्रम के तहत संचालित सर्व सुविधा युक्त “चलता फिरता मुफ्त अस्पताल” में 28 प्रकार की दवाइयां और 23 प्रकार की जांचों के लिए आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से बुखार, सर्दी, जुकाम, पेट दर्द, खून की कमी, विटामिन, चोट, घाव, उल्टी, दस्त आदि की दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं।