On August 08, 2024
City:
शा. इंदिरा कॉलेज में 34 छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण साथ ही 16 छात्रओं को दी गई निःशुल्क दवाइयां
उत्तराखण्ड सत्य,सतना
डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का बुधवार को सब्जी मंडी, सिंधी कैंप और डिलौरा में सघन प्रचार प्रसार करते हुए सेवा न्यास की महिला प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया की आज शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय में 34 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 16 छात्रओं को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। श्रीमती मनीषा सिंह ने आगे बताया कि देश के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम के द्वारा आधुनिकतम हाई टेक्नोलॉजी से युक्त मशीनों से मरीज का चेकअप किया जाएगा। साथ ही मल्टी स्पेश्यलिटी मेदांता द मेडिसिटी गुरूग्राम के ऑर्थाेपेडिक्स, गैस्ट्रोलॉजी, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीज को निःशुल्क परामर्श के उपरांत फ्ी में दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। आज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में सघन संपर्क किया गया और सभी बहिनों को अपने परिवार के साथ स्तन कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। नई सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष राम प्रताप कुशवाहा ने डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेडिकल कैंप की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. मिश्र जी के द्वारा किसानों मजदूरों, गरीबों के लिए सेवा न्यास द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर निश्चित तौर पर हमारे सतना और मैहर जिले के ऐसे नागरिकों की जो कि समय अभाव व आर्थिक अभाव के कारण दिल्ली में जाकर अपना इलाज करने में सक्षम नहीं है, उन्हें लाभ प्राप्त होगा। साथ ही उनके धन और समय की बचत होगी। सेवा न्यास के कार्यालय प्रमुख विजय सिंह पटेल ने आम जनमानस को जानकारी देते हुए बताया कि देश के मशहूर डॉक्टरों की टीम एवं चलित चिकित्सालय के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा 42 वॉं शिविर आगामी 10 एवं 11 अगस्त 2024 को सरस्वती उ. मा.विद्यालय कृष्ण नगर में आयोजित किया गया है। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निःशुल्क दवाइयां भी दी जायेंगीं । असुविधा से बचने के लिए आज ही अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहिये।जिससे कि भीड़भाड़ से बचा जा सके। ऑनलाइन पंजीयन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रारंभ है। सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया कि परम पूज्य दद्दाजी की जन्म शताब्दी समारोह पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त मशीनों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। सेवा न्यास के प्रेरणा स्रोत मार्गदर्शक परम पूज्य दादाजी स्वयं वैद्य थे। अपने संपूर्ण जीवन काल में मरीजों की सेवा अंतिम दम तक करते रहे। वह हमेशा कहा करते थे कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना में स्वस्थ नागरिकों का होना नितांत आवश्यक है। उनके सपनों को साकार करने के लिए सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा सतना में चलता फिरता मुफ्त अस्पताल शुभारंभ किया गया है। जिसके सुखद परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। मरीजों को उनके घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिससे कि हम यह कह सकते हैं कि परम पूज्य दद्दा जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार हो रही है।
उधर सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा राजेंद्र नगर, खूंथी, जवाहर नगर और कचहरी में सघन प्रचार प्रसार व डोर टू डोर जाकर संपर्क किया गया। जनमानस को निरोगी रहने के संबंध में अत्यंत ही महत्वपूर्ण टिप्स बताते हुए श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि स्वस्थ व्यक्तियों को भी वर्ष में एक बार अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि आने वाले समय में होने वाली गंभीर बीमारियों का हमें पता लग सके। जिससे हम सावधानी बरत सकें और उसका प्रारंभिक इलाज ले सकें। श्रीमती मनीषा सिंह ने अभिभाषकों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों पूर्व सेवा न्यास के द्वारा जो मेडिकल कैंप लगाया गया था, उसमें कई परिवारों में कैंसर के लक्षण पाए गए थे। समय पर पता चलने से उनका इलाज संभव हो पाया आज वह पूर्णताः स्वस्थ हैं , इसलिए हम सबकी जिम्मेवारी बनती है कि वह अपने परिवार जनों के साथ ही अपने घरों के आसपास रहने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कर लेना चाहिए। सेवा न्यास के कार्यालय प्रमुख विजय सिंह पटेल ने बताया कि मंगलवार को जवाहर नगर एवं खूंथी की सेवा बस्तियों में जाकर चलता फिरता मुफ्त अस्पताल के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें से 49 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये 16 मरीजों को मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध कराईं गईं।
उधर डॉ राकेश मिश्र ने बताया कि मल्टी स्पेश्यिलिटी हेल्थ चेकअप कैंप 10 एवं 11 अगस्त को आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी से अनुरोध हिकया है कि असुविधा से बचने के लिए अपने मोबाइल के माध्यम से सेवा न्यास की वेबसाइट में जाकर अपना पंजीयन अवश्य कर लें।