On August 06, 2024
City:
कृपालपुर, माधवगढ़, डालीबाबा में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
उत्तराखण्ड सत्य,सतना
डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आगामी 10 एवं 11 अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक मेदांता द मेडिसिटी के डॉक्टरों की टीम सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में आ रही है। दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रचार प्रसार वार्ड क्रमांक 16, 17, व 37 में निवास करने वाले नागरिकों मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आपका अस्पताल आपके द्वार कृपालपुर, माधवगढ़, डालीबाबा में प्रबुद्ध जनों, सीनियर सिटीजन व युवाओं ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सर्दी, जुकाम, मौसमी बुखार के मरीजों को निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा ‘आपका अस्पताल आपके द्वार’ मुफ्रत अस्पताल शुभारंभ करने के लिए वार्ड क्रमांक 16 में रहने वाली श्रीमती सुलोचना साकेत, श्रीमती सीमा चौधरी श्रीमती गुड़िया केवट, श्रीमती पार्वती केवट, श्रीमती ममता केवट ने डॉ राकेश मिश्र को मुफ्रत अस्पताल सेवा प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉ राकेश मिश्र के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है चलता फिरता अस्पताल आपके घर के पास ही लगाया जाता है। वहां पहुंचकर सेवा का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लें। यहां पर सभी जांच पूर्णतः निःशुल्क होती हैं। जांच के उपरांत निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं। सेवा न्यास की महिला प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि सेवा न्यास द्वारा विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी भाव को लेकर नागरिकों की सेवा की जा रही है। गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में जाकर हम लोग सेवा कार्य कर रहे हैं। जहां भी सेवा न्यास की एंबुलेंस पहुंच रही है प्रसन्नचित होकर सतना की बस्तियों के नागरिकों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। रविवार को विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें से 59 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। 37 मरीजो को निःशुल्क दवाईयॉं प्रदान की गईं। प्रचार प्रसार व स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती राजकुमारी कोरी, उत्तम कुमार अहिरवार, रंजीत पांडे, श्रीमती कीर्ति रतवानी, विजय सिंह पटेल, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।