On August 05, 2024
City:
नई बस्ती एवं बस स्टैंड में 51 मरीजों की हुई निःशुल्क हुई जाँचें , 14 मरीजों को दी गई दवाईयॉं
10 एवं 11 अगस्त को सरस्वती उ.मा. विद्यालय कृष्ण नगर में होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
उत्तराखण्ड सत्स, सतना
डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए चलाए जा रहे चलता फिरता मुफ्त अस्पताल, आपका अस्पताल आपके द्वार के माध्यम से सही मायने में मानवता की सेवा हो रही है। नई बस्ती वार्ड क्रमांक 17 के युवा करण सिंह ने चलता फिरता मुफ्त अस्पताल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा ऐसे दीन दुखियों के लिए है जो की आर्थिक अभाव के कारण अपना इलाज अपने शरीर की जांच करने में असमर्थ हैं। जिसकी फिक्र कोई नहीं करता, उन्हें याद करने वाले, उनकी सेवा करने वाले ऐसे समाजसेवी डॉ राकेश मिश्र जी द्वारा विगत कई सालों से निरूस्वार्थ सेवा नागरिकों की कर रहे हैं। हम अपने बस्ती वासियों की ओर से उन्हें साधुवाद देते हैं। मेरा सभी युवाओं से भी आग्रह है कि डॉ राकेश मिश्र जी का सहयोग करें। पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की महिला प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया कि इस समय मौसम के बदलाव से घर-घर में वायरल फीवर, सर्दी जुकाम की बीमारियों ने छोटे-छोटे बच्चों को एवं बड़ों को घेर रखा है। आपका अस्पताल - आपके द्वार अभियान के अंतर्गत मरीज को जांच के उपरांत ने शुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं। श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया कि चलता फिरता मुफ्त अस्पताल, हनुमान नगर नई बस्ती, वार्ड क्रमांक 17, 18 व शनि मंदिर बस स्टैंड सेमरिया चौक में 51 मरीजों की हुई निरूशुल्क हुई जाँचें एवं 14 मरीजों को दी गई दवाईयां।इस दौरान एक भी मरीज गंभीर रोगों से पीड़ित नहीं मिले। वार्ड क्रमांक क्रमांक 13 की निवासी श्रीमती सविता पांडे ने सेवा न्यास के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की गतिविधियों के बारे में हमें मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारियां मिलती रहती हैं। यह बहुत ही पुनीत कार्य है। आज नई बस्ती में चलता फिरता अस्पताल आया हुआ है। आम नागरिकों में भारी उत्साह है। उत्साहित होकर सभी अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे हैं ।एक प्रमुख विषय में आज सभी के समक्ष रखना चाहती हूं कि आगामी 10 एवं 11 अगस्त को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में सेवा न्यास के द्वारा दिल्ली के मशहूर डॉक्टरों की टीम मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर उच्च टेक्नोलॉजी से युक्त मशीन आ रही है। ऐसे मरीज जिन्हें अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना है वे स्कूल अवश्य पंहुचें। श्रीमती सविता पांडे ने आगे कहा कि ऑनलाइन पंजीयन करववा लें जिससे की सुविधा से बचा जा सके।