रुद्रपुर। दिनेशपुर क्षेत्र में कार से आकर युवक पर फायर झोंकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने 4 हजार के लेनदेन के फेर में खुन्नस खाकर फायरिंग की थी। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, मूल थाना केमरी रामपुर हाल दिनेशपुर निवासी महिपाल गंगवार पुत्र नत्थू लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके साथ रामबाग स्थित टाइल्स फैक्ट्री में भांजा अंकित गंगवार भी काम करता है। गुरुवार शाम भांजे अंकित का दोस्त ग्राम अहरो थाना खजूरिया जिला रामपुर निवासी रवि कश्यप पुत्र मोहन लाल कार से टाइल्स फैक्ट्री में आया था। इस दौरान पैसों के लेन-देन को रवि ने अंकित पर फायर कर दिया। पुलिस ने घटना के 7 घंटे बाद ही आरोपी रवि को पंजाबी रसोई धौलपुर खानपुर थाना दिनेशपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। अंकित ने रवि से 8 हजार रुपये लिए थे। चार हजार वापस करने के बाद चार हजार को लेकर कहासुनी हुई थी। टीम में दिनेशपुर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, प्रदीप कुमार भट्ट, अनवर अहमद और गोविन्द आर्या शामिल रहे।
Trending
- बुजुर्गों और दिव्यांगों के सम्मान की गारंटी
- केन्द्र से मांगा 5702 करोड़ का राहत पैकेज
- गुटबाजी से जकड़ी कांग्रेस,संगठन सृजन बैठक बनी रणभूमि
- रूद्रपुर में स्मार्ट ट्रैफ़िक कंट्रोल सिस्टम की कवायद शुरू
- डॉ. राकेश मिश्र ने जे.पी. नड्डा को भेंट की अपनी पुस्तक ‘सम्मिधा’
- सतना हाफ मैराथन की तैयारियों का हुआ श्रीगणेश
- महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कई योजनाओं को मिली हरी झंडी
- आपदा से जख्मी उत्तराखंड: बनेगी नई पुनर्वास नीति