उत्तराखण्ड सत्य,रूद्रपुर
राष्ट्रीय पर्व 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को जिलेभर में हर्षाेल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता की शपथ दिलाई, वहीं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दिवेश शाशनी ने ध्वजारोहण किया और नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया।कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को फूलमाला और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह, वीर नारी बूथा देवी, प्रीत कौर, अमरजीत सिंह, चन्द्रा सिंह, अमनजीत सिंह, रम्भा सिंह, विजय नाथ, शांति देवी, जीतेश राय, दलबीर सिंह, सोहरन सिंह, आनंद मणि, भगवान सिंह और हरविंदर सिंह शामिल रहे।समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी भदौरिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परिकल्पनाओं को साकार करना है। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, समाज में रोल मॉडल बनने और देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाने का आ“वान किया।मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, वह हमारे वीर सेनानियों के बलिदान की देन है। उन्होंने अधिकारियों से ईमानदारी और सादगी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने, गरीब तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की अपील की।इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह और जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने भी अपने विचार साझा किए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, एसीएमओ डॉ- हरेन्द्र मलिक, डॉ- संजीव सरना, एएनएम सीमा, सहायक अध्यापक अमरजीत बजाज, अपर संख्याधिकारी प्रीति चौपड़ा, अन्वेषक पूजा नयाल, सहायक अध्यापक बृजेश गुप्ता, सहायक कृषि अधिकारी यशपाल सिंह राणा और उप परियोजना निदेशक राजेन्द्र शामिल रहे।क्रॉस कंट्री रेस में ओपन पुरुष वर्ग में सौरभ रावत प्रथम, सोलित कुमार द्वितीय और पुष्कर चन्द्र तृतीय रहे। ओपन महिला वर्ग में अजरा बी पाशा प्रथम, दीपा द्वितीय और गुंजन तृतीय रहीं, जबकि अराध्या चौहान को सांत्वना पुरस्कार मिला।समारोह में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, सीटीओ डॉ- पंकज कुमार शुक्ल, एसडीएम मनीष बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ- के-के- अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ- अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी एस-के- शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री भट्टð सहित अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। उधर नगर निगम सभागार में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में नगर निगम परिसर देश प्रेम के रंग में रंगा नजर आया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विकास शर्मा तथा नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत महापौर विकास शर्मा ने गांधी पार्क में प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्र के शुभारम्भ के साथ की। तिरंगा यात्र गांधी पार्क से खाटू श्याम मंदिर तक निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्र के दौरान भारत माता के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। तिरंगा यात्र के उपरांत महापौर और नगर आयुक्त ने कल्याणी व्यू स्थित नगर निगम शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित किए तथा उनके बलिदान को नमन किया। इसके बाद गांधी पार्क स्थित स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात नगर निगम सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देश के वीर शहीदों के बलिदान, आजादी के संघर्ष और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रें और अन्य कर्मचारियों को महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। सभी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट किए गए। महापौर द्वारा समस्त पर्यावरण मित्रें को 5 लाख रुपये का बीमा बॉन्ड भी प्रदान किया गया, जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी इस अवसर पर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों की रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को देखते हुए महापौर एवं नगर आयुक्त ने उनकी प्रशंसा की।