ऋषिकेश। गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ भारत के संदेश के साथ “गंगा सस्टेनेबिलिटी रन ऋषिकेश” का चौथा संस्करण आगामी 9 नवम्बर 2025 को एम्स मैदान, ऋषिकेश में आयोजित होने जा रहा है। प्रातः 6 बजे से आरंभ होने वाला यह आयोजन देश-विदेश के करीब तीन हजार धावकों के संगम का साक्षी बनेगा।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डा. राकेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि “गंगा सस्टेनेबिलिटी रन 4.0” डॉ. राजेश सर्वज्ञ के ‘विवेकानंद यूथ कनेक्ट’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन केवल खेल नहीं, बल्कि गंगा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरण का एक सशक्त माध्यम है। प्रतिभागी हिमालय की गोद में बहती गंगा के किनारे दौड़ते हुए प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाली और हिमालयी झरनों से सजे मार्ग पर दौड़ने का अद्भुत अनुभव प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में 50 किमी, 35 किमी, 21.1 किमी और 10 किमी की विभिन्न दौड़ श्रेणियाँ रखी गई हैं। आयोजन को एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया से अनुमोदन प्राप्त है तथा वर्ल्ड एथलेटिक्स और एम्स द्वारा कोर्स का मापन किया गया है। साथ ही, रोड रनर्स क्लब ऑफ अमेरिका द्वारा प्रमाणित रेस डायरेक्टर की देखरेख में यह प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। दौड़ के अंत में प्रतिभागी पवित्र गंगा में स्नान का दुर्लभ अवसर भी प्राप्त करेंगे।
ऋषिकेश का यह आयोजन खेल, पर्यटन, अध्यात्म और पर्यावरण का अद्वितीय संगम बनने जा रहा है। प्रतिभागी यहाँ योग, ध्यान, रिवर राफ्टिंग और हिमालयी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकेंगे। शनिवार सायं पांच बजे तक परमार्थ निकेतन पहुंचने वाले प्रतिभागी परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में गंगा आरती में शामिल हो सकेंगे।
“गंगा सस्टेनेबिलिटी रन ऋषिकेश 2025” का आयोजन पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास, सतना (मध्य प्रदेश) के सहयोग से किया जा रहा है। यह संस्था सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति संवर्धन, खेलकूद और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत है तथा इस रन के माध्यम से गंगा स्वच्छता और पर्यावरण चेतना का संदेश देशभर में प्रसारित कर रही है।
आयोजक मंडल ने आम जन से आह्वान किया है कि वे सपरिवार इस अनोखे आयोजन में शामिल होकर गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त करें और स्वच्छ, हरित तथा स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करने में सहभागी बनें।

