देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले प्रधानमंत्री का आगमन 11 नवंबर को प्रस्तावित था, जिसे अब संशोधित कर नौ नवंबर निर्धारित किया गया है। इसी के अनुरूप तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर एक से 11 नवंबर तक प्रदेशभर में रजत जयंती समारोहों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस अवधि में सांस्कृतिक, सामाजिक, खेलकूद और विकास यात्रा से जुड़े विविध कार्यक्रम होंगे। तीन नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष संबोधन देंगी। यह सत्र राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा पर केंद्रित रहेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित मुख्य स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। एफआरआई में भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।रजत जयंती समारोहों का आगाज एक नवंबर को मुख्यमंत्री आवास में पारंपरिक पर्व ईगास के आयोजन से होगा, जिसके बाद गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कॉमेडी फेस्ट शुरू होगा। दो नवंबर को पर्यटन विभाग की ओर से जौलीकॉंग और आदि कैलाश में अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जबकि शाम को सांस्कृतिक केंद्र में हास्य समारोह होगा। तीन नवंबर को विधानसभा में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और शाम को कॉमेडी फेस्ट का समापन किया जाएगा। चार नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन रहेगा। काशीपुर में नगर निकायों के मेयर और अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित होगा, जबकि शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पांच नवंबर को दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, हरिद्वार में हॉकी और पारंपरिक खेलों की चौंपियनशिप, तथा शाम को सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम होंगे। छह नवंबर को हरिद्वार में संत सम्मेलन, देहरादून में रोजगार मेला, परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव, रामनगर में जन.वन उत्सव और हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन होगा। सात नवंबर को पंतनगर में कृषक सम्मेलन, आठ नवंबर को तहसील और जनपद मुख्यालयों पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह तथा हल्द्वानी में महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नौ नवंबर को पुलिस लाइन में रैतिक परेड और एफआरआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मुख्य स्थापना दिवस समारोह होगा। इसके बाद दस और 11 नवंबर को भी देहरादून में शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन और अन्य सांस्कृतिक आयोजन जारी रहेंगे। पूरे प्रदेश में ग्यारह दिनों तक रजत जयंती का उल्लासपूर्ण माहौल रहेगा।
Trending
- गंगा सस्टेनेबिलिटी रन 9 नवंबर को ऋषिकेश में
- ट्रांजिट कैम्प में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन
- वित्तीय प्रबंधन में धामी सरकार की धमक
- 9 नवंबर को उत्तराखण्ड आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी
- डॉ. राकेश मिश्र ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
- के.एस.ई. कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप 7 नवंबर से अयोध्या में
- सीएम धामी ने फ़िर दिया संवेदनशील नेतृत्व का परिचय
- ऑनलाईन गेमिंग का जाल,लोगों को बना रहा कंगाल

