देशभर के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और बोर्डों की टीमें करेंगी प्रतिभाग, तैयारियां जोर शोर से शुरू
उत्तराखण्ड सत्स,अयोध्या
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित फ्के.एस.ई. कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025य् का आयोजन आगामी 7 से 10 नवम्बर तक सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, अयोध्या में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और बोर्डों की टीमें भाग लेंगी। चार दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता करेंगे। आयोजन स्थल अयोध्या इन दिनों राष्ट्रीय बॉक्सिंग का केंद्र बनने जा रहा है, जहां देश के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के तहत 7 नवम्बर को टीमों का आगमन, पंजीकरण, मेडिकल जांच, वजन परीक्षण और ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 8 नवम्बर को सुबह 11 बजे उद्घाटन समारोह के साथ प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत होगी। उसी दिन प्रारंभिक और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 9 नवम्बर को सेमीफाइनल और 10 नवम्बर को फाइनल मुकाबलों के साथ समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक भार वर्ग के विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्वर्ण पदक विजेताओं को 11,000 तथा रजत पदक विजेताओं को 5,100 की राशि दी जाएगी। हालांकि, केवल वे खिलाड़ी पुरस्कार राशि के पात्र होंगे जिन्होंने कम. से. कम एक मुकाबला जीता हो। प्रति योगिता में 19 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। मुकाबले तीन राउंड के होंगे, प्रत्येक तीन मिनट के, जिनके बीच एक मिनट का अंतराल रहेगा। कुल 13 वजन श्रेणियों में खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी, जो 46 किलोग्राम से लेकर 92 किलोग्राम से अधिक तक होंगी। आयोजन में आईएबीएफ के चिकित्सा एवं एंटी.डोपिंग नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में प्रत्येक टीम से दो खिलाड़ी झंडा परेड में शामिल होंगे। सभी बॉक्सर और टीम अधिकारी मुफ्रत आवास और भोजन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे,जिसका प्रबंध स्थानीय आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। आवश्यक खेल सामग्री जैसे दस्ताने और बैंडेज भी आयोजकों की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। इस चैंपियनशिप के विजेताओं को मेन्स एलिट वर्ल्ड बॉक्सिंग चौम्पियनशिप (दुबई, 2 से 13 दिसम्बर 2025) के राष्ट्रीय चयन शिविर में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 8.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर निर्धारित है। आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए आयोजन सचिव सतीश नंद्राज एवं उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के उपेन्द्र कुमार पाण्डेय से संपर्क किया जा सकता है।

