अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक में अधिकारियों ने तय किए सुरक्षा व सुचारू संचालन के मानक
उत्तराखण्ड सत्य,काशीपुर
श्रावण मास में आयोजित होने वाली कॉवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन आईजीएल सभागार, काशीपुर में मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों राज्यों के अधिकारियों ने एकजुट होकर यात्रा की रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की रूपरेखा साझा की। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि कॉवड़ यात्रा का उद्देश्य धार्मिक आस्था है, जिसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान हुड़दंगियों, उपद्रवियों और आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्राम स्थलों, लंगर स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती और क्यूआरटी टीमों की सक्रियता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से संवेदनशील, संयमित और सहृदय व्यवहार की अपेक्षा जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट से बचने की अपील करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष माहौल बनाए रखना प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने विरोधाभासी पोस्टर-बैनरों और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। मुरादाबाद मंडल के उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती जिलों में संयुक्त पुलिस तैनाती की आवश्यकता जताई। उन्होंने रियल टाइम सूचना साझा करने, सीमावर्ती थानों के बीच संवाद और समन्वय बैठकों की नियमितता को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर से लगती यूपी की पांच जिलों की सीमाओं पर समन्वित डड्ढूटी से कई समस्याओं का समाधान संभव है। बैठक में मौजूद विभिन्न जनपदों के पुलिस अधिकारियोंकृमुरादाबाद, रामपुर, बरेली सहित काशीपुर व बिजनौर के प्रतिनिधियों ने पिछले वर्षों की कॉवड़ यात्रा से जुड़े अनुभव साझा करते हुए इस वर्ष सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। डायवर्जन प्लान, इमरजेंसी रिस्पॉन्स, भीड़ प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर, एसपी बरेली नॉर्थ मुकेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह समेत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।