वन्दना रावत जिलाध्यक्ष, रक्षित बिष्ट उपाध्यक्ष, रमेश चन्द्र जोशी जिला मंत्री ,भीम त्रिपाठी कोषाध्यक्ष बने
उत्त्तराखण्ड सत्य,रूद्रपुर
उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सालय सभागार में आयोजित किया गया। बैठक का शुभारंभ प्रान्तीय महामंत्री संजय नेगी, उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाúएसúपीú सिंह, जिला अध्यक्ष श्रीमती बन्दना रावत तथा जिला मंत्री रमेश चन्द्र जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तदोपरान्त संगठन के द्विवार्षिक चुनाव प्रान्तीय महासचिव संजय नेगी की देखरेख में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी के रूप में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वीúएनúबेलवाल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जोशी उपस्थित रहे। द्विवार्षिक चुनाव में श्रीमती वन्दना रावत जिलाध्यक्ष, रक्षित बिष्ट उपाध्यक्ष, रमेश चन्द्र जोशी जिला मंत्री ,भीम त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, श्रीमती शैली थापा तथा सौरभ बिष्ट संगठन मंत्री तथा श्रीमती प्रेमा बेलवाल को निर्विरोध सम्प्रेक्षक चुना गया। प्रान्तीय महामंत्री संजय नेगी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी। बैठक के प्रथम सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय महामंत्री द्वारा कहा कि संगठन कर्मचारी हितो हेतु सदैव तत्पर रहेगा तथा कर्मचारियों का उत्पीडन किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्रीमती बन्दना रावत द्वारा उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए एकता बनाए रखनें पर बल दिया। जिला मंत्री रमेश चन्द्र जोशी द्वारा प्रान्तीय महामंत्री का आभार प्रकट करते हुए कर्मचारियों से आपसी एकता बनाए रखनें पर बल दिया तथा पदों की संख्या बडाए जानें तथा कर्मचारियों के वेतन भत्तों के सम्बन्ध में विसंगतिया दूर करनें की मांग की। बैठक में मण्डलीय सचिव भाष्कर जोशी, प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह बिष्ट,नैनीताल के जिला मंत्री प्रशान्त आर्या, श्रीमती प्रेमा बेलवाल, शुभम,अभिषेक, श्रीमती नीतू,मनदीप अरूण, श्रीमती अमृता त्रिपाठी, उत्कर्ष, गौरव, पंकज, अतुल सिंह, श्रीमती फेमिना खान, श्रीमती जानकी, श्रीमती जयन्ती विष्ट,कमल तिवारी,बिजय राठोर हरीश लाल पंकज गुरूरानी, सुमित, सत्य प्रकाश लोहनी, अशोक सक्सेना भुवन नेगी प्रेमाशु राय, प्रेरणा, सहित जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों से आए मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।