3 अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगी यात्रा,यात्रा के लिए शुरू हुई तैयारियां
उत्तराखण्ड सत्य,श्री नगर
श्री अमरनाथ की पवित्र यात्रा इस बार 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी। श्री बाबा अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया। ट्रस्ट और सरकार की ओर से खास इंतजाम भी किए जाएंगे। यात्रियों के रहने की व्यवस्था, लंगर और अन्य सुविधाएं प्रधान करने के लिए पहले ही काम शुरू किया जा चुका है। सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा। राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक में स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, डी.सी. रैना, कैलाश मेहरा साधु, के.एन. राय, श्री पीतांबर लाल गुप्ता, डॉ. शैलेश रैना और प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री, श्राइन बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्र 3 जुलाई को दोनों मार्गों. अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गंदरबल जिले में बालटाल से एकसाथ शुरू होगी और रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त 2025 को इसका समापन होगा। बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपायों और हस्तक्षेपों का प्रस्ताव रखा। श्री अमरनाथजी यात्र.2025 के लिए तीर्थयात्रियों की संभावित बढ़ती आमद को देखते हुए बैठक में जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर केंद्रों पर ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई.केवाईसी के लिए यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, आरएफआईडी कार्ड जारी करने, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों का मौके पर पंजीकरण करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि आवश्यकता के अनुसार बालटाल, पहलगाम, नुनवान और पंथा चौक श्रीनगर में भी इन सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाया जाना चाहिए। लाइन विभागों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपराज्यपाल ने यात्र के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यात्री निवास, पंथा चौक और श्रीनगर में क्षमता बढ़ाने का भी आ“वान किया। बैठक में चल रही परियोजनाओं, यात्र से संबंधित सूचनाओं के प्रसार, यात्रियों, सेवा प्रदाताओं, टट्टðुओं को बीमा कवर, पवित्र गुफा और निचली पवित्र गुफा क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने के उपाय, आपदा तैयारी और शमन उपाय, हेली सेवाओं, चिकित्सा देखभाल सुविधाओं का पर्याप्त प्रावधान, मौसम पूर्वानुमान बुनियादी ढांचे और प्रणालियों, सुरक्षा और निगरानी और सेवाओं को किराए पर लेने के लिए डिजिटल प्रीपेड प्रणाली पर विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने बोर्ड के सदस्यों को सम्मानित किया और यात्र के सफल संचालन में उनके बहुमूल्य योगदान और निरंतर मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंदीप के. भंडारी ने यात्र की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में अटल डुल्लू, मुख्य सचिव, शालीन काबरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल शक्ति विभाग, श्री नलिन प्रभात, डीजीपी, चंद्राकर भारती, प्रमुख सचिव गृह, प्रशासनिक सचिव, संभागीय आयुक्त जम्मू, संभागीय आयुक्त कश्मीर, उपायुक्त (गांदरबल और अनंतनाग), अतिरिक्त सीईओ एसएएसबी और यूटी प्रशासन और श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअल मोड के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।