उत्तराखण्ड सत्य,नगला
नवगठित नगला नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को उप जिलाधिकारी कौस्तूभ मिश्र ने शपथ दिलाई । सर्व प्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष सचिन शुक्ला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली उसके बाद नवनिर्वाचित सभासद नेहा मिश्रा, ज्योति प्रसाद ,नीलम यादव ,सुनील रोहिला, अजय, गोपाल जोशी, धनोज यादव ने पर एवं गोपनीयता की शपथ ली।इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कहा कि नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद के बोर्ड द्वारा नगर के विकास हेतु निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए नगर पालिका नगला के नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध एवं तैयार रहना होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नवनिर्वाचित नगर पालिका के बोर्ड के सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नगला के सामने विकास की एक बड़ी चुनौती है। नगर पालिका के अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही हैं तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नगला को एक आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि क्योंकि नगर पालिका का यह प्रथम बोर्ड है तथा नई नगर पालिका है जिस वजह से पालिका के सम्मुख बहुत बड़ी चुनौतियां है जिनसे पार पाने के लिए सभी को जुटना होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद नगला के अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा धर्मराज जायसवाल, सुरेंद्र चौधरी, चंदन जायसवाल, महेंद्र पाल, संदीप अरोड़ा, पूनम अग्रवाल, त्रिलोक सिंह उपस्थित थे।