उत्तराखण्ड सत्य,नई दिल्ली
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि देश के युवा खिलाड़ी आज नई ऊर्जा, जोश और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जो भारत के खेल भविष्य की सशक्त नींव रख रहे हैं। वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य एथलेटिक्स मीट.2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह आयोजन फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के सहयोग से आयोजित किया गया। समारोह में डॉ. मिश्र ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह, ऊर्जा और उमंग इस आयोजन को नई ऊँचाइयों तक ले गया है। बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और फिटनेस के प्रति बढ़ती रुचि देश के लिए एक सकारात्मक संकेत है। डॉ. मिश्र ने युवाओं से आ“वान किया कि वे खेलों को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट जैसी पहलें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ समाज का निर्माण कर रही हैं, बल्कि मानसिक रूप से मजबूत नागरिक तैयार करने में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों से उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मंच देते हैं। डॉ. मिश्र ने कहा कि सरकार और खेल संगठनों के संयुक्त प्रयासों से अब भारत के हर कोने से नई प्रतिभाएँ सामने आ रही हैं। यदि इन खिलाड़ियों को सही दिशा, संसाधन और प्रशिक्षण मिले तो भारत खेल जगत में शीर्ष स्थान हासिल कर सकता है। समारोह के दौरान खिलाड़ियों, कोचों और अभिभावकों ने डॉ. मिश्र के प्रेरक संबोधन पर उत्साह प्रकट किया और खेलों के प्रति उनके दृष्टिकोण की सराहना की

