अंतरराष्ट्रीय सहयोग और युवा भागीदारी पर हुई सार्थक चर्चा
सैन मरीनो। सीएसआईटी साधारण कांग्रेस 2025 के मंच पर भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (आईएबीएफ) ने वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट प्रस्तुत की। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने विश्व खेल समुदाय को संबोधित करते हुए भारत में बॉक्सिंग और खेलों के क्षेत्र में हुई प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी साझा की। डॉ. मिश्र ने कांग्रेस की अध्यक्षताकर रहे सीएसआईटी अध्यक्ष ब्रूनो मोलेआ का भारतीय परंपरा के अनुरूप ‘पटका’ पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत में खेल प्रतिभाओं के संवर्धन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी को रेखांकित किया। डॉ. मिश्र ने सीएस आईटी के महासचिव वुल्फगैंग बर्गहार्ड, कार्यकारी समिति सदस्य एवं खेल निदेशक हेरॉल्ड वैन गेस्टेल सहित कई शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की। बैठकों में युवा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण सहयोग, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में साझेदारी और बॉक्सिंग के वैश्विक विकास को लेकर विस्तृत विचार -विमर्श हुआ। सीएसआईटी अध्यक्ष मोलेआ, महा सचिव बर्गहार्ड और निदेशक गेस्टेल ने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन की पहलों की सराहना करते हुए भारत के साथ खेल सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। डॉ. मिश्र ने कहा कि भारत सीएसआईटी के वैश्विक खेल और युवा विकास मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाता रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि अंतर राष्ट्रीय सहयोग के जरिये खेलों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकेगा।

 
									 
					