सतना हॉफ मैराथन के आयोजन पर साझा की जानकारी
सतना। पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ. मिश्र ने अपनी नवीनतम पुस्तक ‘सम्मिधा’ नड्डा को भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
भेंट के दौरान डॉ. मिश्र ने आगामी 7 सितंबर 2025 को सतना में आयोजित होने वाली हॉफ मैराथन की विस्तृत जानकारी भी नड्डा को दी। उन्होंने बताया कि यह हॉफ मैराथन न केवल खेल भावना और स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि युवाओं को समाजसेवा और अनुशासन की ओर भी प्रेरित करेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी धावकों और आयोजकों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि सतना जैसे शहरों में इस प्रकार के आयोजन से खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
डॉ. मिश्र ने बताया कि हॉफ मैराथन के आयोजन में देशभर से प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति की ओर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है और प्रतिभागियों को सर्वाेत्तम सुविधाएँ उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।
श्री नड्डा ने आयोजन के लिए अग्रिम बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम सतना को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगा।