– वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमिपूजन
– सतना हाफ मैराथन का प्रोमो जारी
– संगम न्यूज़ चैनल पर होगा सीधा प्रसारणः डॉ राकेश मिश्र
सतना । पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा आयोजित सतना हाफ मैराथन 2025 षष्टम संस्करण आगामी 7 सितंबर को प्रातः 6 बजे शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक एक खेल परिसर धवारी में आयोजित होगा।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं एवं सतना हाफ मैराथन- 2025 के संयोजक रविशंकर द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ भूमिपूजन किया गया जिसमें मैदान व्यवस्था की तैयारियों का श्रीगणेश किया गया। विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकों एवं सेवा न्यास, खेल विभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया गया।
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने जारी वीडियो संदेश में कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खेलो इंडिया अभियान चलाया जा रहा है। डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। सतना में आयोजित हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन विगत कई वर्षों से डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा किया जाता है। इस आयोजन में संपूर्ण देश भर से हजारों खिलाड़ियों का संगम होता है। आप सभी खिलाड़ियों धावकों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने जारी संदेश में कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का संदेश जब फिट रहेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया, इस भाव को डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा देश के खिलाड़ियों एवं स्थानीय खेल प्रतिभाओं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सतना हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अपनी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। आईए इस ऐतिहासिक भव्य आयोजन के साक्षी बने।
राव उदय प्रताप सिंह जी, (स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार) देश के खिलाड़ियों के द्वारा हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने जारी संदेश में कहा है कि डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और उन्हें उचित स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। राव उदय प्रताप सिंह जी, (स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार) ने सात सितंबर को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को दौडने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि मैं स्वयं 7 सितंबर 2025 (रविवार) को प्रातः 6 बजे हाफ मैराथन में उपस्थित रहूंगा।
डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने कहा है कि सतना हाफ मैराथन का प्रोमो जारी किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को संगम न्यूज़ चौनल एवं कई क्षेत्रीय न्यूज़ चैनलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। पूरे देश के नागरिक अपने घर बैठे हाफ मैराथन का लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकेंगे। डॉ राकेश मिश्र जी ने आगे कहा है कि सतना हाफ मैराथनः2025 में पंजीयन की तिथि नज़दीक समाप्त हो रही है। बड़ी संख्या में देश भर के धावक पुरुष और महिलाएँ सतना आ रहीं हैं।
डा. मिश्र ने अपील करते हुए कहा कि शीघ्र ही अपना पंजीयन कराकर अपना स्थान सुरक्षित करें ।आपको तो अपने शहर में ही दौड़ना है।बाहर से आने वालों को तो बस ट्रेन में टिकट भी करना पडता है। हमको यह मौक़ा बार बार नहीं मिलेगा।सोमवार रात को यह साइट बंद हो जाएगी । देश भर के पुरुष महिला धावकों ने पंजीयन कराया है। आज हमारी मैराथन की टाइम मैनेजमेंट कंपनी एडीफाई स्पोर्ट्स की डायरेक्टर श्रीमती नमिता रूस्तगी जी ने रेस नियमावली का वीडियो बनाकर जारी किया है। यह अत्यंत बारीकी से जानकारी दे रहा कि हम विब कार्ड का कैसे उपयोग करेंगे । अतः आपसे अनुरोध है कि इसको अवश्य देखें व अपने साथियों को भी आगे भेजें। डॉ राकेश मिश्र ने सभी खिलाड़ियों खासकर स्थानीय धावकों से आग्रह करते हुए कहा है कि आइये आप भी पंजीकरण करायें व मैराथन में हिस्सा लें।