आईजी की पहल पर शुरू हुआ ‘मिशन नव शिखर’, अपराध नियंत्रण से लेकर जनविश्वास तक सुदृढ़ करने का खाका तैयार
उत्तराखण्ड सत्य,रूद्रपुर
कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक सुदृढ़, आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत हुई है। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धम अग्रवाल की सोच और नेतृत्व में फ्मिशन नव शिखर दृ नई ऊँचाइयों की ओरय् नामक विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान न केवल पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और नवाचार का प्रतीक है, बल्कि यह जनता के विश्वास को नए स्तर तक ले जाने का प्रयास भी है। इस मिशन की सबसे खास बात यह है कि इसमें केवल निर्देश जारी कर देने भर की औपचारिकता नहीं की गई है, बल्कि परिक्षेत्र के प्रत्येक जनपद प्रभारी से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर तक के राजपत्रित अधिकारियों को गंभीर होमवर्क सौंपा गया है। प्रत्येक अधिकारी को एक विशेष विषय पर अध्ययन, विश्लेषण और ठोस कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारीगण न केवल उत्तराखण्ड के अन्य जिलों से आंकड़े और सूचनाएँ जुटाएंगे, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के नवाचारों का भी अध्ययन करेंगे। यदि किसी राज्य ने किसी विशेष क्षेत्र में नई पहल की है तो अधिकारी वहां जाकर उसकी बारीकियों को समझेंगे और उन्हें अपनी कार्ययोजना में शामिल करेंगे। इस प्रक्रिया की पहली समीक्षा अगस्त माह के अंत तक होगी, जबकि अक्टूबर माह के अंत तक सभी अधिकारी अपनी विस्तृत कार्ययोजनाएँ परिक्षेत्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। इन प्रस्तुतियों से न केवल नए विचार सामने आएंगे, बल्कि सामूहिक विमर्श से उन्हें और सशक्त भी किया जाएगा। इसके बाद तैयार की गई अंतिम कार्ययोजना को एकीकृत रूप में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को भेजा जाएगा, जिससे इस अभियान को राज्यव्यापी दिशा भी मिल सके। फ्मिशन नव शिखरय् की रूपरेखा बेहद व्यापक और बहुआयामी है। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री कैंची धाम में वैज्ञानिक आधार पर यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था जैसी योजनाएँ शामिल हैं तो सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान और सुधारात्मक कदम उठाने की कार्ययोजना भी है। फॉरेंसिक क्षमताओं को मजबूत कर अपराध अनावरण को और प्रभावी बनाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने के साथ-साथ युवाओं को नशे से बचाने के लिए जनअभिया%A