देशभर में बॉक्सिंग को मशहूर करने के लिए दिल्ली में “फाइट नाइट फेस्ट”: डॉ. राकेश मिश्र
नई दिल्ली। देश में बॉक्सिंग के खेल को युवाओं में और लोकप्रिय बनाने और ओलंपिक में मेडल के लिए इंडियन ऐमच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में “फाइट नाइट फेस्ट” आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दो दिनों तक देशभर से आए बॉक्सर्स अपनी प्रो बॉक्सिंग स्किल का प्रदर्शन करेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बॉक्सिंग का एक नया रूप लोगों के सामने आएगा। जोकि अभी तक विदेशों में ही मशहूर था।
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए इंडियन ऐमच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि बॉक्सिंग को देशभर में मशहूर करने के लिए हमने यह अभियान चलाया है। पहले दिल्ली में हम देशभर के बॉक्सर्स के बीच प्रतियोगिता कराने जा रहे हैं। जोकि कल से शुरु होने जा रहा है। इसके बाद हम पूरे देश के सभी राज्यों में इस तरह के बॉक्सिंग इवेंट कराएंगे। ताकि हमारे युवा खिलाड़ियों को इस खेल का तजुर्बा मिले।
इसके बाद आईपीएल की तर्ज इसकी एक लीग भी तैयार की जाएगी। जिससे हम अपने यहां युवाओं में इस खेल को मशहूर करने के साथ साथ खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और उपकरणों के लिए स्पासंरशिप का इंतज़ाम भी करवा पाएं। इससे हमारे यहां ओलंपिक खेलों के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार हो पाएंगे।
इस मौके पर फेडरेशन के सचिव राकेश ठाकरान ने बताया कि ओलंपिक में अब प्रो बॉक्सिंग खेलने वाला खिलाड़ी भी जा सकता है। इसलिए अब खिलाड़ी इस ओर ज्य़ादा आकर्षित हो रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हम कई सालों से उपेक्षित इस खेल को भारत में दोबारा ऊंचाइयों तक पहुंचा सके, ताकि बॉक्सिग में भारत ओलंपिक मेडल ले सके।
यह कार्यक्रम 23-24 अगस्त दो दिन होगा, जिसमें 5 बजे से इंट्री होगी और 6.30 बजे से बॉक्सिंग शुरु होगी। फेस मीडिया एवं एक्स लाइव कर रहा भव्य आयोजनरू अर्जुन चोपडा इस बॉक्सिंग का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्टस पर होगा। जिसमें लाइव म्यूजिक भी होगा। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु मयंक सोनी जी, हर्षित हुंडैत, अदिति चौहान की पूरी टीम दिन रात काम में लगी है। दीपक उपाध्याय एवं शबाह ने मीडिया को पूरा ध्यानचंद स्टेडियम परिसर का अवलोकन कराया।