नई दिल्ली। भारतीय खेल जगत में पहली बार बॉक्सिंग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नए आयाम देने जा रहा है एक भव्य आयोजन “फाइट नाइट्स फिएस्टा”। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (आईएबीएफ) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित महोत्सव का प्रथम संस्करण राजधानी नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आगामी 23 और 24 अगस्त 2025 को संपन्न होगा।
यह आयोजन भारतीय बॉक्सिंग के इतिहास में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। फेडरेशन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों को एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना, उन्हें उच्च स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध कराना और रोजगार की संभावनाओं के नए द्वार खोलना भी है। आयोजकों का विश्वास है कि इस पहल से भारतीय बॉक्सर 2028 ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे।
दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में दर्शक न केवल रोमांचक मुक़ाबलों के साक्षी बनेंगे, बल्कि एक रंगारंग सांस्कृतिक माहौल का भी आनंद उठा सकेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विविध राष्ट्रीय चौनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा, जिससे देश-दुनिया के लाखों दर्शक इसका हिस्सा बन सकें।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन भारतीय खेल जगत के लिए नई दिशा तय करेंगे। उन्होंने आमंत्रित करते हुए कहा कि आपकी गरिमामयी उपस्थिति इस आयोजन को और भी गौरवान्वित करेगी तथा खिलाड़ियों और संपूर्ण खेल जगत को प्रेरित करेगी।