रूद्रपुर। बिलासपुर रोड स्थित नारायण हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अवसर पर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप अदलखा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके त्याग व बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर डा. प्रदीप अदलखा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र गौरव का प्रतीक है। यह दिन हमें उन महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का आकाश दिया। उनकी तपस्या और त्याग से ही हम आज स्वतंत्र होकर सांस ले रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस केवल तिरंगे के सम्मान का अवसर नहीं है, बल्कि यह हम सभी को यह स्मरण कराने का दिन है कि आजादी हमें कितने लंबे संघर्ष, कितने महान बलिदानों और असीम तपस्या के बाद प्राप्त हुई है। हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, वीर माताओं ने अपने पुत्र खोए और असंख्य परिवारों ने त्याग किया, तब जाकर हमें स्वतंत्र भारत का गौरव प्राप्त हुआ। हमें इस आजादी की कीमत को हमेशा याद रखना होगा। उन्होंने कहा आज हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करेंगे। राष्ट्र सर्वाेपरि है। जब तक हमारे भीतर यह भाव रहेगा कि ‘मैं देश के लिए हूँ और देश मेरे लिए’, तब तक हम अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन कर पाएंगे। डा. प्रदीप अदलखा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा होने के नाते हमारा दायित्व और भी बड़ा है, क्योंकि स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। हमें मरीजों की सेवा केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि राष्ट्रधर्म मानकर करनी चाहिए। हम सबको अपने कार्य में ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देनी होगी। आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ तभी समझा पाएंगे जब हम खुद आदर्श प्रस्तुत करेंगे। चाहे चिकित्सक हों, नर्स हों या अस्पताल का कोई अन्य कर्मचारी, सभी का योगदान समाज की रीढ़ है। हम सब मिलकर समाज में सेवा और करुणा का वातावरण बनाएं, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज का दिन हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करें। स्वतंत्रता दिवस हमें एकता, भाईचारे और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देता है। कार्यक्रम में अस्पताल में उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले कर्मचारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। एमडी डॉ. प्रदीप अदलखा एवं डॉ. सोनिया अदलखा ने राजेन्द्र शर्मा, आकाश, दीक्षा और डॉ. श्रद्धा को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. एसपी सिंह, मोनिका करनवीर, डॉ. अनु नमग्याल, डॉ. अजय कुमार गौतम, डॉ. प्रशांत चौहान, डॉ. दबोत्तम मजूमदार, डॉ. देवी, डॉ. आतिफ, डॉ. शमीम, डॉ. नपरेन्द्र, डॉ. आयुष गुप्ता, डॉ. राजीव, डॉ. गुफरान, डॉ. हरकिरत कौर, डॉ. रहमान सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। इसके अलावा विशाल बैरागी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, जावेद अहमद, नासिर, गगनदीप सिंह, सोनम मेहता, तुषार, गुरविंदर सिंह, हेमंत नेगी, पूरन सिंह मेहता, पिंकी भसीन, प्रिंस गुप्ता, नीतू, भीम सिंह, सचिन सिंह, एंजलीना, इशु, पूनम, फिजा, नेहा, राजन सिंह, देवेंद्र कुमार, प्रदीप, शानु, रोहित, सलमान, धर्मेन्द्र, अतुल, कृष्ण सिंह, अरविंद, शकील, छत्रपाल सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
Trending
- डॉ. राकेश मिश्र ने जे.पी. नड्डा को भेंट की अपनी पुस्तक ‘सम्मिधा’
- सतना हाफ मैराथन की तैयारियों का हुआ श्रीगणेश
- महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कई योजनाओं को मिली हरी झंडी
- आपदा से जख्मी उत्तराखंड: बनेगी नई पुनर्वास नीति
- उत्तराखंड भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द
- सनातन की आड़ में ठगी पर धामी का प्रहार
- उत्तराखंड में भर्तियों की बहारः हजारों युवाओं को मिलेगा अवसर
- पुलिसिंग में नया अध्यायः मिशन नव शिखर