खेल, संस्कृति और क्षेत्रीय विरासत का होगा संगम
उत्तराखण्ड सत्य,सतना
खेल प्रतिभाओं को मंच देने और विंध्य-बुंदेलखंड की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 7 सितंबर 2025, रविवार को सतना में राष्ट्रीय स्तर की हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सतना के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 के खेल मैदान से प्रातः काल आरंभ होकर वहीं पर संपन्न होगा। जानकारी देते हुए पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डा. राकेश मिश्र ने बताया कि यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन न होकर क्षेत्र की गरिमा, परंपरा और पर्यटन स्थलों के प्रचार का भी सशक्त माध्यम बन रही है। सेवा न्यास द्वारा लगातार छठवें वर्ष आयोजित की जा रही इस दौड़ की विशेषता यह है कि यह आयोजन न केवल देशभर के खेल प्रेमियों को आकर्षित करता है, बल्कि चित्रकूट, मैहर, खजुराहो, ओरछा, भीमकुंड, पन्ना टाइगर रिजर्व, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी और बांधवगढ़ जैसे विंध्य व बुंदेलखंड अंचल के ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। डा- मिश्र ने बताया कि यह दौड़ तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी। हाफ मैराथन वर्ग में 21 किमी की दौड़ 18 से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एवं महिलाओं के लिए होगी। वहीं 10 किमी की युवा दौड़ में 12 से 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त 5 किमी की अमृत दौड़ सभी आयु वर्ग के लिए खुली है। आयोजन समिति द्वारा इन तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 60 प्रतिभागियों को चार लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि, मैडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी सेवा न्यास की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आयोजन की समस्त जानकारियाँ एवं पंजीयन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं। सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने सभी नागरिकों, संस्थाओं और खेलप्रेमियों से इस गौरवशाली आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यटन विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है, जिसमें जनसहयोग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।