श्री अमरनाथ जी सेवा मण्डल के तत्वाधान में निकली शिव बारात का जगह जगह हुआ स्वागत
उत्तराखण्ड सत्य,रुद्रपुर
श्री अमरनाथ सेवा मंडल के तत्वावधान में श्रावण मास की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव की भव्य बारात का आयोजन पूरे धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर शहर का माहौल भक्तिमय हो उठा और हर ओर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे गूंजते रहे। बारात की शुरुआत शहर के बाटा चौक से हुई, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। बैंड-बाजों और भक्ति संगीत के साथ शिव बारात मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, पुराना प्रिंस होटल आदि मार्गों से होती हुई श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सम्पन्न हुई । इस धार्मिक शोभायात्रा में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने भी भाग लिया और झांकियों के माध्यम से भगवान शिव के विविध रूपों की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं।शिव बारात में आकर्षक झांकियों के साथ-साथ भजन-कीर्तन की भी विशेष व्यवस्था रही, जिससे समस्त नगर भक्ति रस में सराबोर हो गया। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों ने पुष्पवर्षा कर शिव बारात का भव्य स्वागत किया। भक्तों ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ बारात का अभिनंदन किया, वहीं मंदिर परिसरों को विशेष रूप से सजाया गया था। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में पहुंचने पर मंदिर कमेटी द्वारा शिव बारात का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और बारात में शामिल विशिष्ठ अतिथियों को तिलक लगाकर व पट्टिका ओढ़ाई गई। तत्पश्चात विधि विधान से शिव पार्वती को विवाह की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा व महापौर विकास शर्मा ने भी शिव बारात में सहभागिता की। उन्होंने श्रद्धालुओं को श्रावण मास की महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। महापौर ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में समरसता और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं।श्री अमरनाथ सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी संस्थाओं, श्रद्धालुओं एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि आगामी वर्षों में यह परंपरा और अधिक भव्यता से निभाई जाएगी। इस अवसर पर श्री अमरनाथ जी सेवा मण्डल के अध्यक्ष अजय चड्डा भारत भूषण चुघ, महेश बब्बर, नन्दलाल भुडडी, नरेश शर्मा, विशाल गुम्बर, गुरमीत सिंह, पवन गाबा, राजकुमार सीकरी, गुलशन छावड़ा, ओमप्रकाश अरोरा, अश्वनी बजाज, राजकुमार खनीजो, विजय जग्गा, दीपक अरोरा, अशोक अरोरा, सुरेन्द्र मिड्ढ़ा, राजन ग्रोवर, मयंक कक्कड़, प्रियंका कक्कड़, शालिनी ठुकराल, मिन्नी ठुकराल, अलका, चांदनी लूथरा, प्रीति धीर, सोनिया अरोरा, विशाल गुम्बर, चेतन खनीजो, तिलक घई, राकेश सुखीजा, सुमित बब्बर, पंकज सुखीजा, विजय विरमानी, सुरेश राजदेव, सुनील ठुकराल, आकाश अनेेजा, बीना बत्र, स्नेहा मिड्ढ़ा, मीना मिड्ढ़ा, विजय मिड्ढ़ा, हरीश अरोरा, केवल बत्र, डा- प्रदीप अदलखा, डा- सोनिया अदलखा, सुनील ठुकराल, पारस चुघ, अंकुर उपाध्याय, कालू नारंग, मुकेश वशिष्ठ, संजीव शर्मा, अंकित नरूला, विशु गुम्बर, मनीश चुघ, चिराग कालड़ा, माणिक अरोरा, निशांत, राजेश कामरा, गौरव जुयाल सहित सैकड़ों संख्या में श्रद्धालु रहे।