नई दिल्ली। वरिष्ठ चिंतक एवं पूर्व सांसद स्व. बाल आपटे जी की तेरहवीं पुण्य स्मृति के अवसर पर डॉ. राकेश मिश्र द्वारा ििलखत सद्यः प्रकाशित पुस्तक ‘समिधा’ (प्रकाशक प्रभात प्रकाशन) का विमोचन समारोह आगामी 17 जुलाई 2025 को सायं 5.30 बजे नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर (निकट जंतर-मंतर) में आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर पुस्तक का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी के करकमलों से संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव जी करेंगे। भारतीय स्त्री शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बलवंत आपटे जी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को गरिमा प्रदान करेंगी। लेखक डॉ. राकेश मिश्र (भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली) ने समकालीन राष्ट्रचिंतन, सामाजिक-सांस्कृतिक विमर्श तथा विचार परिवार की प्रेरणाओं पर आधारित यह कृति स्व.बाल आपटे जी को समर्पित करते हुए प्रस्तुत की है। यह पुस्तक उनके विचार, जीवन और भारतीय राजनीति में योगदान को श्रद्धांजलि के रूप में स्वर देती है। कार्यक्रम में साहित्य, पत्रकारिता, शिक्षा, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रें से अनेक गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे। आयोजकों ने देशभर से पाठकों, शुभचिंतकों तथा विचारवान नागरिकों से इस गरिमामयी अवसर पर सपरिवार उपस्थित रहने की विनम्र प्रार्थना की है।
Trending
- बुजुर्गों और दिव्यांगों के सम्मान की गारंटी
- केन्द्र से मांगा 5702 करोड़ का राहत पैकेज
- गुटबाजी से जकड़ी कांग्रेस,संगठन सृजन बैठक बनी रणभूमि
- रूद्रपुर में स्मार्ट ट्रैफ़िक कंट्रोल सिस्टम की कवायद शुरू
- डॉ. राकेश मिश्र ने जे.पी. नड्डा को भेंट की अपनी पुस्तक ‘सम्मिधा’
- सतना हाफ मैराथन की तैयारियों का हुआ श्रीगणेश
- महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कई योजनाओं को मिली हरी झंडी
- आपदा से जख्मी उत्तराखंड: बनेगी नई पुनर्वास नीति