गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश की जमीन तैयार
उत्तराखण्ड सत्य
देहरादून/रूद्रपुर। उत्तराखंड की औद्योगिक प्रगति को धरातल पर उतारते हुए राज्य सरकार अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तीसरी और अंतिम ग्राउंडिंग सेरेमनी का आयोजन रुद्रपुर में करने जा रही है। इस भव्य आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यह आयोजन प्रभावशाली और सुव्यवस्थित हो, ताकि राज्य को औद्योगिक दृष्टि से नई पहचान और गति मिले। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड सरकार को लगभग 3-56 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इन प्रस्तावों को वास्तविकता में बदलने की दिशा में अब तक दो ग्राउंडिंग सेरेमनी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। पहली ग्राउंडिंग समिट के दौरान ही हुई थी, जिसमें 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं जमीन पर उतरीं, जबकि दूसरी ग्राउंडिंग मार्च 2024 में आयोजित की गई, जिसमें 71 हजार करोड़ रुपये के निवेश को अमल में लाया गया। इस प्रकार अब तक कुल 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं क्रियान्वयन की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। सरकार की मंशा है कि इस उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाया जाए और निवेशकों को यह संदेश दिया जाए कि उत्तराखंड न केवल निवेश के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि यह आयोजन औपचारिकता मात्र नहीं होगा, बल्कि यह उत्तराखंड के औद्योगिक भविष्य की दिशा तय करने वाला मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम को समयबद्ध और प्रभावशाली ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। रुद्रपुर को ग्राउंडिंग सेरेमनी के आयोजन स्थल के रूप में चयनित किया जाना, राज्य सरकार की उस नीति का प्रमाण है, जिसमें औद्योगिक विकास को मैदानी क्षेत्रें में विस्तार देने की दृष्टि से देखा जा रहा है। रुद्रपुर, जो कि सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पहले से ही निवेश का बड़ा केंद्र रहा है, इस आयोजन से औद्योगिक दृष्टिकोण से और अधिक समृद्ध होगा। बता दें अब तक जिन क्षेत्रें में निवेश की ग्राउंडिंग हुई है, उनमें पावर सेक्टर में करीब 40 हजार करोड़, उद्योग क्षेत्र में 34 हजार करोड़, आवास क्षेत्र में 14 हजार करोड़, पर्यटन क्षेत्र में 8 हजार करोड़, आयुष क्षेत्र में 1.5 हजार करोड़ और स्वास्थ्य क्षेत्र में करीब 1.1 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। यह दर्शाता है कि राज्य सरकार ने केवल पारंपरिक उद्योगों को ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, पर्यटन और आयुष जैसे सामाजिक विकास से जुड़े क्षेत्रें को भी बराबर प्राथमिकता दी है।मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि यह निवेश राज्य के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आएगा और उत्तराखंड को एक मजबूत औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने निवेशकों के विश्वास और सहयोग को सराहते हुए सभी अधिकारियों से निवेश प्रस्तावों की त्वरित कार्यान्वयन और नवाचार आधारित विकास को प्राथमिकता देने का आ“वान किया। यह आयोजन न केवल उत्तराखंड के औद्योगिक भविष्य की नींव को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि यह भी प्रमाणित करेगा कि राज्य सरकार निवेश को केवल कागजी प्रस्तावों तक सीमित नहीं रखती, बल्कि उन्हें व्यवहारिक रूप से धरातल पर उतारने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति और प्रभावी रणनीति के साथ कार्य करती है। सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल निवेश आकर्षित करना नहीं, बल्कि उसे जमीन पर उतारकर उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और युवाओं को अवसर संपन्न बनाना है। रुद्रपुर की ग्राउंडिंग सेरेमनी इस दिशा में एक निर्णायक कदम होगी।