हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के लोगों को एक और ट्रेन की सौगात मिली है। पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों पर्यटकों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लालकुआं से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का नैनीताल सांसद अजय भट्ट, लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन के पहले दिन 176 यात्रियों ने सफर किया। इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्टð ने कहा लगातार नई ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें आज लालकुआं से झांसी ट्रेन को रवाना किया गया है। यह ट्रेन लालकुआं से बरेली, कासगंज, मथुरा, आगरा, ग्वालियर से होते हुए झांसी तक जायेगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ट्रेन ऑन डिमांड की गई थी। नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा काठगोदाम से प्रयागराज के लिये भी ट्रेन भी शुरू होने जा रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कामाख्या ट्रेन की शुरुआत भी होने वाली है।बता दें यह ट्रेन 04181/04182 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- लालकुआंदृवीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल के रूप में चलाई गई है। रेलवे प्रशासन ने इस गाड़ी को कुल 14 फेरों के लिए चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को झांसी से चलेगी। लालकुआं से बुधवार को संचालित होगी। ट्रेन मार्ग में दतिया, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, कासगंज, बरेली, इज्जतनगर और किच्छा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। जिससे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस गाड़ी में कुल 20 कोच हैं। जिनमें 2 एसएलआरडी, 4 जनरल, 10 स्लीपर, 3 थर्ड एसी और 1 सेकंड एसी कोच शामिल हैं।
Trending
- बुजुर्गों और दिव्यांगों के सम्मान की गारंटी
- केन्द्र से मांगा 5702 करोड़ का राहत पैकेज
- गुटबाजी से जकड़ी कांग्रेस,संगठन सृजन बैठक बनी रणभूमि
- रूद्रपुर में स्मार्ट ट्रैफ़िक कंट्रोल सिस्टम की कवायद शुरू
- डॉ. राकेश मिश्र ने जे.पी. नड्डा को भेंट की अपनी पुस्तक ‘सम्मिधा’
- सतना हाफ मैराथन की तैयारियों का हुआ श्रीगणेश
- महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कई योजनाओं को मिली हरी झंडी
- आपदा से जख्मी उत्तराखंड: बनेगी नई पुनर्वास नीति