मुंबई। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डा. राकेश मिश्रा ने मुंबई में मीरा भायंदर क्षेत्र में महाराजा छत्रपति शिवाजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नए कार्यों की शुरुआत की। मीरा भायंदर क्षेत्र में बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आतिशबाजी के बीच पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
इसके साथ ही महाजनवाडी सभागृह, कनक्य पुलिस स्टेशन के सामने आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में भी खिलाड़ियों ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मिश्रा ने संबोधित करते हुए बॉक्सिंग के आगामी कार्य योजना की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुंबई से बालासाहब प्रहर, मेघा चौनाल, अशरफ़ भाई कार्यक्रम के संयोजक रहे। इसके अलावा दिलीप थोराट (कल्याण) युवराज कुमार (उपाध्यक्ष महाराष्ट्र बॉक्सिंग संघ) एवं श्रेणिक कोटेचा (सह सचिव महाराष्ट्र बॉक्सिंग संघ) के साथ साथ बड़ी संख्या में बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।