श्रीलंका में विजेता भारतीय खिलाड़ियों का होगा सम्मान
नईदिल्ली! इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन दिल्ली के चुनाव में डॉ. राकेश मिश्र दिल्ली बॉक्सिंग एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष अध्यक्ष निर्वाचित हुए। साथ ही श्रीमती शिल्पा छिब्बर सर्वसम्मति से सेक्रेटरी जनरल चुनी गयी।
दिल्ली गोल्फ़ क्लब के हॉल में आयोजित दिल्ली बॉक्सिंग एसोसिएशन की बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मिश्र का पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मान किया। डॉ. मिश्र ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों हेतु भविष्य की योजना एवं रूपरेखा तय की गयी । बताया गया है कि कोलंबो (श्रीलंका) में चल रही इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में एशियन यूथ ट्वेंटी एंड यूथ पुरुष एवं महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के 38 बॉक्सर भाग ले रहे हैं। जिनमें से 12 खिलाड़ी सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुके हैं, यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को उभारना ही फेडरेशन का काम है।
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के नेशनल सेक्रेटरी जनरल राकेश जी ठकरान(गुरुग्राम) ने संपूर्ण निर्वाचन कार्यवाही को संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए गौरव की बात है कि हमारे दस खिलाड़ी सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुके हैं। आगामी 22 एवं 23 मई को कोलंबो में सम्पन्न होने जा रहे खेलों में विजेताओं का सम्मान बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में एक भव्य सत्कार कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दिल्ली और आस पास के क्षेत्रों के खिलाड़ी एवं उनके सहयोगी भाग लेंगे आप भी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु सादर आमंत्रित हैं।
बैठक में राकेश ठकरान, राकेश भारद्वाज, रमेश सचदेवा, डॉ. विपिन कुमार, श्री मती शिल्पा छिब्बर, राजकुमार जी, जितेंद्र, हर्ष सोलंकी, पवन चहल, पेफी के अध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार जैन, श्री संजीव कुमार ( हरियाणा), श्री राहुल राजपाल, पिकल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष , एडवोकेट संकल्प मिश्रा सहित बड़ी संख्या में बॉक्सर खिलाड़ी व कोच उपस्थित रहे।