उत्तराखण्ड सत्य, सतना।
धवर्रा एवं सतना के सौ न्यास परिवार कार्यकर्ताओं ने तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा शुक्रवार को प्रारंभ की। देव दर्शन करने के लिए श्री अयोध्या जी में स्थित श्री रामजन्म भूमि पर दिव्य भव्य रामलला के पुण्य दर्शन व मध्याह्न आरती की। इसके पूर्व सरयू मैया में स्नान-दीपदान किया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पुण्य अवसर पर हनुमान गढ़ी में उपस्थित होकर श्रीहनुमान जी के दर्शन किया।
कनक भवन में प्रभु सीताराम भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। राम जन्मभूमिमंदिर में पुजारी जी ने सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं का रामनामी दुपट्टा पहनाकर सबको प्रसाद का डिब्बा व स्मृति चिन्ह स्वरूप रामलला की मूर्ति व खड़ाऊ उपहार स्वरूप प्रदान किया। सायंकालीन सरयू घाट पर महाआरती में डॉ. राकेश मिश्र, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती मालती मिश्रा, श्रीमती रेखा अवस्थी, डॉ. रचना मिश्र, श्रीमती प्रमिला मिश्रा एवं परिवारजनों व सेवा न्यास कार्यकर्ताओं के साथ माता सरयू की आरती उतारकर सभी लोग सुखी रहे सभी निरोगी रहे की कामना करते हुए माता सरयू का आशीर्वाद प्राप्त किया।