पंजाबी उत्तराखंड सत्य
रुद्रपुर। पंजाबी प्राइड क्लब द्वारा केएमसी अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमंद महिलाओं के लिए निशुल्क जांच जैसे ब्लड टेस्ट. नेत्र जांच.दाँत चिकित्सा आदि. एवं विशिष्ट चिकित्सको- विशेषज्ञयो जैसे हृदय रोग.श्वास रोग. नेत्र -नाक- कान गला रोग. स्त्री रोग द्वारा निशुल्क परामर्श (ओपीडी) दिया गया इस कैंप का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य एवं बीमारियों के प्रति सचेत करना. समय रहते उनका इलाज करवाना जागरूकता पैदा करना था. क्योंकि यदि महिला स्वास्थ है तो वह स्वस्थ परिवार एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकतीहैं।
साथ ही दिनांक 10 मार्च को क्लब द्वारा एक होटल में शानदार रंगारंग कार्यक्रम “एक शाम महिला सशक्तिकरण के नाम” का आयोजन किया गया जिसमें सदस्याओ ने लोक नृत्य. संगीत. लघु नाटिका. कविताओं के द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन के साथ-साथ खूब धमाल किया.. ऊँचे सपनों एवं हौसलों की उड़ान के साथ वर्ष 2024 अगस्त में कुल तीन महिलाओ कनुप्रिया गंभीर. साक्षी छाबड़ा एवं डॉ रचना अरोड़ा द्वारा बड़े गर्व से”पजाबी प्राइड क्लब” की शुरुआत की गई जिसका मुख्य उद्देश्य पंजाबी संस्कृति- सभ्याचार को संजोकर प्रचार एवं प्रसार करना और साथ ही साथ सामाजिक.धार्मिक. चैरिटेबल कार्यक्रमों द्वारा विशेष कर महिलाओं-बच्चियों के शैक्षिक आर्थिक व्यक्तिगत विकास (पर्सनैलिटी डेवलपमेंट) में योगदान देना है. इसी उदेश्य को पूरा करने क़े लिए और क्लब की 32 पंजाबी सदस्याओं द्वारा मिलजुल कर बड़ी लगन और जतन से अपने तीज त्योंहार जैसे दीपावली. लोहड़ी.करवा चौथ का बड़े धूमधाम एवं परंपरागत तरीके से आयोजन किया गया.साथ ही साथ विभिन्न चैरिटेबल कार्यक्रम जैसे लॉन्च पार्टी यानी शुरुआत ही शहीद भगत सिंह संस्था को वृद्ध आश्रम निर्माण के लिए सहयोग राशि देकर की गई.अक्टूबर माह में कन्या छात्रावास में फल दायक छायादार रक्षा रोपण एवं अल्पाहार वितरण किया गया. और भविष्य में समय-समय पर अनेक धर्मार्थ कार्य जैसे नेत्रदान. रक्तदान शिविर. महिलाओ- बच्चों के लिए स्वास्थ्य हाइजीन आत्मनिर्भरता.आर्थिक प्रबंधन. के लिए कार्यशाला सेमिनार का आयोजन करने की योजना है पंजाबी त्यौहार.”बेसखी ” मे परंपरा अनुसार गरूद्वारे मे कीर्तन- लंगर प्रसाद का आयोजन किया जायेगा।
पंजाबी प्राइड क्लब क़े इस विशेष कार्यक्रम मे जास्मीत. पारुल. नीतू. किरन. शालू. चारु. जूही. रुपाली. सोनिआ. तनुज. कनुप्रिया. रचना. साक्षी. शेफाली. आदि सभी सादस्याओ ने बड -चढ़ कर सहयोग किया।