उत्तराखण्ड सत्य,सतना।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित शिविर परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज(भीमकुंड धाम) के सानिध्य में 45 दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर संगम स्नान किया एवं अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन किया। स्वामी जी के सानिध्य व आशीर्वाद से सभी श्रद्धालुओं के आवास एवं भोजन की व्यवस्थाएँ भी अच्छी तरह से संपन्न हुईं । भारी भीड़ के कारण अनेक महानुभाव, बुजुर्ग, महिलाएँ व बच्चे महाकुंभ में नहीं पहुँच सके। जिसको देखते हुए पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने ऐसे श्रद्धालुओं को संगम तट पर स्नान कराने के लिए विशेष व्यवस्था की है । जिसके तहत 9 मार्च रविवार को संगम तट पर भूले बिसरों का महाकुंभ मिलन् नाम से एक विशेष आयोजन किया जा रहा है। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डा. राकेश मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जो कोई भी व्यक्ति इस महाकुंभ स्नान से वंचित रह गया हो, तो प्रयागराज में रविवार प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संगम तट पर महाकुंभ का आनंद ले सकता है। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को प्रातः 7 बजे लेटे हनुमान जी मंदिर पर सभी श्रद्धलु एकत्र होंगे। प्रातः 8-9 बजेः मोटर बोट से त्रिवेणी संगम में स्नान व पूजार्चन के बाद प्रातः 10 बजेः अक्षय वट दर्शन, प्रातः 11बजे लेटे हनुमान जी के दर्शन व पूजा, दोपहर 12.30 बजे मेले में लगे सभी अधिकारी व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन दोपहर 1 बजे भोजन और उसके उपरांत दोपहर 3 बजे प्रस्थान। होगा। साथ ही वेणी माधव दर्शन व नाग वासुकी मंदिर दर्शन भी कराया जायेगा।