उत्तराखण्ड सत्य,किच्छा
स्मार्ट मीटर के विरोध में विधायक तिलकराज बेहड़ के आह्वान पर सोमवार को भारी जन सैलाब इंदिरा गांधी मैदान में उमड़ा। यहां विधायक ने स्मार्ट मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला बताया। कहा कि वे किसी कीमत पर गरीबों के घरों पर मीटर नहीं लगने देंगे। इसके बाद स्मार्ट मीटर की शव यात्रा निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गों से यात्रा श्मशान घाट पहुंची और वहां पर स्मार्ट मीटर का प्रतीकात्मक संस्कार किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता इंदिरा गांधी खेल मैदान में एकत्रित हुए। जहां पर प्रतीकात्मक अडानी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पुतला बनाकर शव यात्रा निकाली गई जो इंदिरा गांधी खेल मैदान से शुरू होकर के हल्द्वानी रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक, आदित्य चौक, दीनदयाल चौक से गुजरकर सत्य पथ मोक्ष धाम पहुंची जहां पर क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रतीकात्मक अदानी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के पुतले का अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता ने अपना रोष प्रकट किया। विधायक बेहड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर गरीब जनता का खून चूसने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का जो कार्य अदानी ग्रुप को दिया है वह निजीकरण की ओर बढ़ाया गया एक कदम है । उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर किसी भी सूरत में आम नागरिकों के लिए लाभदायक नहीं है। उन्होंने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय में कई दैनिक भाव की मजदूर ऐसे हैं जिन्हें समय पर भुगतान नहीं मिल पाता है। वे लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर का संचालन नहीं कर सकते। इसी तरह से उत्तराखंड की 70 प्रतिशत जनता भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग नहीं कर सकती। क्योंकि पर्वतीय क्षेत्र में अधिकतर स्थानों में गरीब जनता को मजदूरी और मेहनत पर जीवन यापन करना पड़ता है तथा उनको समय-समयर भुगतान भी नहीं मिल पाता है जिस वजह से भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर का संचालन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह जनता पर जबरन थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर सही तरीके से कम कर रहे हैं तो उत्तराखंड की जनता को यह स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार द्वारा परेशान किए जाने का वह विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर तहत लगाए हैं वह आने वाली भीषण गर्मी में खुद ही छाती पीटेंगे तब उन्हें इस आंदोलन की याद आएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों एवं मंत्रियों ने कहा था कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाए जाएंगे उनके दोहरे मापदंडों को चुनाव जीतने के बाद भाजपा का आखिरी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी स्मार्ट मीटर को लेकर व्यक्तिगत नीति अपना ली है।
इस दौरान हाजी सरवर यार खान, अरुण कुमार शुक्ला, ,किन्नू शुक्ला, राजेश प्रताप सिंह, सुनील ठाकुर, ओमप्रकाश दुआ, विशाल कुरैशी, दर्शन कुमार कोली, गुडडू तिवारी, आदि नेभी सम्बोधित किया। इस दौरान अरुण कन्हैया, अरुण तनेजा, एन यू खान, तस्लीम राजा, आरिफ कुरैशी सुनीता कश्यप, आरके शर्मा , गुलशन सिंधी, विनोद पंत, सुधा जोशी, कमला जोशी, पुष्पा तिवारी, प्रवीण सेन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।