उत्तराखण्ड सत्य,हल्द्वानी
राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए सीएम धामी की मंच पर जमकर तारीफ हुयी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में सीएम धामी को देवभूमि को खेल भूमि बनाने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में न सिर्फ राष्ट्रीय खेल सफलता पूर्वक संपन्न हुए हैं बल्कि राज्य के हरजिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के लिए इतना बड़ा आयोजन आसान नहीं था, लेकिन सीएम धामी के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन न सिर्फ सफल रहा बल्कि यहां की शानदार व्यवस्थाओं की चर्चा पूरे देश में की जा रही है। अमित शाह ने सीएम धामी को युवा और उर्जावान बताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज उत्तराखण्ड राज्य खेल के नक्शे पर 21वें स्थान से 7वं स्थान पर पहुंच गया है।