उत्तराखण्ड सत्य,गदरपुर
नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार और 11 सभासदों को एसडीएम आशिमा गोयल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार मिंटू ने कहा कि गदरपुर में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के विकास के सपने को साकार करते हुए गदरपुर का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में बैठक कर जन समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा लगाए गए भवन कर को कम करने का प्रयास किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पाण्डे ने सभी को जीत की बधाई दी। कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी का है। चुनाव में एक ही प्रत्याशी जीतता है। कहा सारे मनभेद और मतभेद भुलाते हुए गदरपुर के विकास की सोच के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि लोकल चुनाव होने के नाते एक ही घर से भी वोटों का बटवारा होता है अब मतभेद बुलाकर किसी के साथ भी भेदभाव किए बिना शहर के विकास के लिए काम होना चाहिए। कहा कि हर वार्ड में जो कमियां है उसे दूर किया जाना चाहिए । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि चेयरमैन मनोज गुंबर के नेतृत्व में शहर का चहुमुखी विकास होगा। जो वायदे उन्होंने जनता से किये हैं उन्हें पूरा करने के लिए सरकार से पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। समारोह का संचालन डॉ जयंत शाह ने किया ।