देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से अब एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा। आईपीडी पर्ची बनाने से लेकर बेड और एंबुलेंस का एक समान शुल्क किया जायेगा। उत्तराखण्ड में पांच राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, श्रीनगर, हरिद्वार, हल्द्वानी व अल्मोड़ा में संचालित हैं। इसके साथ निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर व पिथौरागढ़ के संबद्ध चिकित्सालय भी संचालित हैं। इन मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में मरीजों का पंजीकरण शुल्क, बेड, एंबुलेंस व अन्य पैथोलॉजी जांच की दरें अलग-अलग हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सालयों की तर्ज पर मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में यूजर चार्ज की एक समान दरें लागू करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में यूजर चार्जेज में एकरूपता लाने हेतू एक समान दर तय की गयी है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि एक समान यूजर चार्जेज होने से संपूर्ण राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एकरूपता आने के साथ-साथ मरीजों को नवीन दरों का लाभ भी मिल सकेगा। उत्तराखण्ड राज्य के संपूर्ण जिला चिकित्सालयों में भी पूर्व से यही दरें निर्धारित की गयी हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं सम्बद्ध चिकित्सालयों में यूजर चार्जेज के माध्यम से जो धनराशि प्राप्त होगी उसका उपयोग आम जनता की सुविधाओं हेतु व्यय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई दरें लागू होने के बाद सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी पर्ची शुल्क 20 और आईपीडी पर्ची शुल्क 50 लिया जाएगा। मेडिकल कॉलेजों में जनरल वार्ड में प्रति बेड के 25, प्राइवेट वार्ड में 300 और एसी वार्ड प्रति बेड के 1,000 शुल्क लिया जाएगा। एंबुलेंस का किराया पांच किमी तक 200 होगा। इसके बाद प्रति किमी 20 लिया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट व पैथोलॉजी जांच सीजीएच एस दरों पर होगी। इसके साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई एवं डायलिसिस की दरें केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) दरों के समान होंगी।
Trending
- बुजुर्गों और दिव्यांगों के सम्मान की गारंटी
- केन्द्र से मांगा 5702 करोड़ का राहत पैकेज
- गुटबाजी से जकड़ी कांग्रेस,संगठन सृजन बैठक बनी रणभूमि
- रूद्रपुर में स्मार्ट ट्रैफ़िक कंट्रोल सिस्टम की कवायद शुरू
- डॉ. राकेश मिश्र ने जे.पी. नड्डा को भेंट की अपनी पुस्तक ‘सम्मिधा’
- सतना हाफ मैराथन की तैयारियों का हुआ श्रीगणेश
- महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कई योजनाओं को मिली हरी झंडी
- आपदा से जख्मी उत्तराखंड: बनेगी नई पुनर्वास नीति