- विशाल शिविर का हजारों श्रद्धालु उठा रहे लाभ
- 4 फरवरी से महाकुंभ में होगा अष्टोत्तर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
प्रयागराज । महाकुंभ में पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की ओर से पंडित गणेश प्रसाद मिश्र एवं श्रीमती शांति मिश्रा की पुण्य स्मृति में विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के विश्राम और भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। अब तक हजारों लोग शिविर में विश्राम कर चुके है।शिविर में प्रतिदिन सुबह शाम एक हजार लोग भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। सेवा न्यास की ओर से 4 फरवरी से महाकुंभ में अष्टोत्तर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें सेवा न्यास के अध्यक्ष डा- राकेश मिश्रा स्वयं भी परिवार सहित मौजूद रहेंगे। दिनांक 10 फरवरी 2025 तक सेक्टर न–5, ऽाक चौक, ओल्ड जी-टी रोड, महाकुंभ मेला परिसर, प्रयागराज में चलने वाली इस भागवत कथा की जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। डा- राकेश मिश्र ने श्रद्धालुआें से सपरिवार इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का आहवान किया है। डा- राकेश मिश्र ने महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए कुछ जरूरी नियमों का पालन करने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि शिविर में लगे पंडाल में दो से तीन दिनों तक निःशुल्क ठहरने व भोजन की व्यवस्था रहेगी। धार्मिक भावनाओं को देऽते हुए प्रयागराज महाकुंभ शिविर में सोने की व्यवस्था जमीन पर होगी, जिसमें गद्दा एवं रजाई उपलब्ध हैं बुजुर्गों के लिए पलंग एवं कमोड शौचालय की व्यवस्था है। भक्तों को ठण्ड से बचाव हेतु ओढ़ने का कम्बल व बिछावन की व्यवस्था भी है। महाकुंभ शिविर में पहुंचने हेतु पांच से सात किलोमीटर तक पैदल चलने की मानसिक तैयारी अवश्य रऽें। अपने साथ अपना पहचान-पत्र अवश्य लाएं। अष्टोत्तरसत् श्रीमद्भागवद् ज्ञान यज्ञ में (4 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक) प्रतिदिन माघ माहात्म्य कथा प्रातः 8 से 9 बजे, श्रीमद् भागवत् जी का मूल पाठ प्रातः 9 से 11 बजे तक होगा। श्रीमद्भागवद् कथा का सस्वर वाचन दोपहर 2 से 5 बजे तक चलेगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं मेला भ्रमण भी कर सकते हैं। अष्टोत्तरसत् श्रीमद्भागवद् ज्ञान यज्ञ में यजमानों को 4 फरवरी, 2025 को प्रातः 10 बजे तक सेक्टर नं–5, ऽाक चौक, ओल्ड जी-टी- रोड, महाकुंभ मेला परिसर, प्रयागराज (उ-प्र-) पहुंचना आवश्घ्यक होगा। प्रथम दिन 12 बजे कलश यात्र से कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। दिनांक 10 फरवरी, 2025 को सायं 7 बजे के बाद प्रस्थान कर सकते हैं।