सीएम ने फोन की बंटी के परिजनों से बात
रूद्रपुर। शहर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का रम्पुरा में स्वर्गीय बंटी कोली के निवास पर जाने का भी कार्यक्रम था लेकिन मौसम में आई खराबी के कारण हुई देरी के चलते वह रम्पुरा नहीं जा पाये। इसे लेकर रम्पुरा में देर रात तक हंगामा हुआ। बता दें पिछले दिनों रम्पुरा के युवा नेता बंटी कोली की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। बंटी कोली के निधन के बाद पहली बार रूद्रपुर आ रहे सीएम धामी का बंटी कोली के निवास पर आने का कार्यक्रम तय था। तीन दिन पहले से ही बंटी कोली के निवास पर पुलिस फोर्स लगी थी। गुरूवार को सीएम धामी को दो बजे रोड शो करना था उसके बाद बंटी कोली के निवास पर जाना था, लेकिन मौसम में खराबी के कारण उनका रोड शो विलंब से हो गया जिसके चलते वह रम्पुरा नहीं जा पाये। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया। सीएम धामी के रूद्रपुर से वापस लौटने के बाद रम्पुरा में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ भी रम्पुरा पहुंचे। उन्होंने बंटी कोली के दोनों भाईयों को गले लगाया और भाजपा पर रंपुरा का अपमान करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो बंटी के एक भाई को सरकारी नौकरी दी जायेगी। ऐसा नहीं कर पाये तो राजनीति छोड़ देंगे। इस दौरान बंटी के परिजनों ने भी भाजपा और मुख्यमंत्री को जमकर कोसा। हंगामे की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बंटी के निवास पर पहुंचे और सीएम धामी की फोन पर बात कराई। देर रात पूर्व विधायक ठुकराल बंटी के दोनों भाईयो को भाजपा कार्यालय लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने फोन पर बंटी के परिजनों से रूद्रपुर आने पर मुलाकात करने का आश्वासन दिया है। ठुकराल ने कांग्रेस पर बेवज राजनीति करने का आरोप लगाया।
धामी सरकार कोली परिवार के साथः धामी
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से फोन से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी और हर संभव मदद का आश्वाशन दियाश्री धामी ने फोन पर बंटी के परिजनों से वार्ता करते हुए कहा कि आज उनका रुद्रपुर में स्वर्गीय बंटी के आवास पर पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन वह व्यस्तता के चलते वहा नहीं पहुंच पाए लेकिन बाद में वह बंटी कोली के घर अवश्य पहुंचेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी का रमपुरा पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम की ऽराबी के चलते उनका कार्यक्रम देरी से हो गया और वो स्वर्गीय बंटी के घर नहीं जा पाए उन्होंने कहा आपदा की घड़ी में वो कोली परिवार के साथ है और सरकार हर तरीके से स्वर्गीय बंटी की मदद करेगी।