तीर्थ क्षेत्र में किया गया पुण्य, जप, हवन करने से करोड़ों गुना पुण्य की प्राप्ति होती है: शंकर्षणाचार्य जी महाराज
पं.गणेश प्रसाद मिश्र जी व शांति मिश्रा जी का जीवन प्रेरणादायीः पं. राहुल कृष्ण शास्त्री जी
सतना। पं. गणेश प्रसाद मिश्र एवं श्रीमती शांति मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, श्री राम कथा का आयोजन किया गया है ।जिसका शुभारंभ आज सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र, श्रीमती प्रमिला मिश्रा एवं संकल्प मिश्र जी ने सर्वाे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः के उद्देश्य से भगवान की प्रतिष्ठा की। सभी के निरोगी व सुखी जीवन के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की। श्रद्धेय शंकर्षणचार्य जी महाराज भीमकुंड धाम ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र में किया गया पुण्य, जप, हवन करने से करोड़ों गुना पुण्य की प्राप्ति होता है। डॉ राकेश मिश्र, श्रीमती प्रमिला मिश्रा, संकल्प मिश्र ने नवग्रह पूजा पाठ के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा की। गूंजा पाठ के उपरांत शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में माताएं बहनें अपने सिर पर कलश रखकर संगम तट के विभिन्न मांगों से होते हुए पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास शिविर में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
सेवा न्यास द्वारा पं. गणेश प्रसाद मिश्र एवं श्रीमती शांति मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में महाकुम्भ मेला प्रयागराज में न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी के सानिध्य में श्री श्री 1008 स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज, भीमकुंड धाम जिला छतरपुर(मध्य प्रदेश) के पावन सानिध्य में माघ माहात्म्य कथा ,श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा, श्री अष्टोत्तर सत श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रवक्ता पं. राहुल कृष्ण शास्त्री जी द्वारा किया जा रहा है।यह वृहद संयोग है कि यह 144 बर्षाे में होने बाला विशेष नक्षत्र है। प्रयागराज महाकुम्भ में आए हुए श्रद्धालुओं के रुकने, भोजन आदि की भव्य- दिव्य व्यवस्था न्यास की ओर से की गई है।पं. राहुल कृष्ण शास्त्री जी ने बताते हुये कहा कि पूज्य दद्दा जी ने अपने पौत्र का नाम संकल्प रखा था और संकल्प के नामकरण के दिन से सदा धार्मिक आयोजन व समाज सेवा का संकल्प किया था।पूज्य दद्दा बाई के आशीर्वाद से अनवरत आयोजन किये जा रहे है। श्री श्री 1008 श्री स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज भीमकुंड धाम छतरपुर के पावन सानिध्य में माघ महात्म्य कथा, श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा होगी। प्रवक्ता श्री राहुल कृष्ण महाराज वृंदावन के मुखारविंद से शिविर में प्रमुख रूप से पूरे देश भर के साधु संतों की उपस्थिति में प्रथम दिवस पूजन पाठ हवन के उपरांत विशाल शोभायात्रा निकालकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए पुण्य सलिला संगम तट पर गंगा यमुना सरस्वती मैया के पूजन दर्शन आरती कर परम पूज्य दद्दा जी एवं बाई के चित्र को संस्कृत विद्यालय भीमकुंड को समर्पित किया गया।